बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत

पांच मजदूरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। जनपद बिजनौर में आज सुबह पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखें आतिशबाजी के समान और बारूद में विस्फोट हो गया। हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि पांच मजदूर झुलस गए है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और झुलसे मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया।घटना हल्दौर थाना क्षेत्र के गंगोड़ा शेख इलाके झालू रोड की है।

यह भी पढ़ें : बिजनौर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में सफाई के दौरान अचानक चिंगारी से फैक्ट्री में आतिशबाजी और बारूद में ब्लास्ट होने से भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और आग के लपटे दूर दूर तक दिखाई देने लगी। हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे पांच लोग झुलसस गए। अमित 35 वर्षीय पृत्र कुलवीर की मौत हो गई। जबकि अमन 20 वर्षीय पुत्र कपिल कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए। कपिल कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा पटाका फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई, सीएफओ संजय शर्मा, एसओ हल्दौर राम प्रताप सहित पुलिस के आला अफसरों ने मौके का मुआयना किया। एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि हल्दौर थाना क्षेत्र में एक लाइसेंसी पटाखा बनाने की फैक्ट्री में अचानक से आग लग गयी है। जिसमें घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।

सीएफओ संजय शर्मा ने बताया कि अंबर अब्बास जोकि नहटौर के रहने वाले हैं।  उनके नाम पटाखा बनाने और बेचने का लाइसेंस है। आग फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई, इसमें पांच लोग झुलसे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। हादसे में एक की मौत हुई है। मामले में आगे की विधि कार्रवाई अथवा जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बिजनौर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत