ग्राम विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 दिन पहले 5 लाख रुपए गबन करने की हुई थी एफआईआर
सुसाइड नोट मे लिखा न IAS बना,और ना ही नौकरी कर पाया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार नीमकाथाना (राजस्थान)। नीमकाथाना के थोई थाना अंतर्गत गांव चीपलाटा के ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार द्वारा अपने गांव झाड़ली में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां झाड़ली गांव में स्थित अपने घर में जब ग्राम विकास अधिकारी सुबह 9:00 बजे तक अपने कमरे से नहीं आ पाया था।
यह भी पढ़ें : सपा में लगी इस्तीफों की झड़ी, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सलीम शेरवानी ने दिया पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा
तो तभी परिजनों ने चाय के लिए कमरे के गेट का दरवाजा खटखटाया। फिर भी कोई हलचल या चहल-पहल नहीं हुई तो परिजनों ने कमरे की खिड़की से देखा,कि ग्राम विकास अधिकारी कमरे में लगे छत के पंखे से रस्सी पर लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों ने थोई थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को थोई अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है। घटना को लेकर अजीतगढ़ नायब तहसीलदार कैलाश मीणा डीवाईएसपी राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से मामले की जानकारी ली।
पुलिस को मौके पर से नौ पेज का सुसाइड नोट मिला है। जो कि हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर एफएसएल में भेजा है। इधर, न्याय की आश को लेकर पीड़ित परिवार और ग्रामीण लोग मोर्चरी के बाहर बैठे हैं।
चिपलाटा ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार ने पंचायत समिति अजीतगढ़ के अधीन ग्राम पंचायत चिपलाटा की निदेशालय स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के जांच दल संख्या 10 द्वारा 2021- 23 की जांच के दौरान 5 लाख 20 हजार 11 रुपए का गबन करने का मामला थोई थाने में दर्ज करवाया था।
रिपोर्ट में लिखा कि यह रुपए राजकीय /राज्य /केंद्र सरकार के हैं। जो ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य के लिए ग्राम पंचायत को स्थानांतरित किये गए थे। लेकिन सरपंच मनोज गुर्जर और सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने अलग-अलग किस्तों में गबन किया। परिजन सूनाराम रैगर ने आरोप लगाते हुए कहां है।
कि 4 फरवरी के बाद से मृतक ललित कुमार पर छह लोगों का दबाव था। एफआईआर वापस लेने को लेकर पूर्व सरपंच बीरबल गुर्जर और उसके बेटे सरपंच मनोज गुर्जर ने दवाब बनाया था। उसके बाद ललित ने सुसाइड किया है। परिजन सुनाराम ने बताया कि मृतक के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए।
थाना अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि चिपलाटा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत ललित कुमार ने आत्महत्या की है। शव को थोई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनो ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।
यह भी पढ़ें : सपा में लगी इस्तीफों की झड़ी, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सलीम शेरवानी ने दिया पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा