कुख्यात माफिया अतीक अहमद का बंगला मन्नत सील, जांच में शाहरुख खान से जुड़ा कनेक्शन
अतीक अहमद इस घर को शाहरुख खान के घर 'मन्नत' की तरह आलीशान और लग्जरी बनाना चाहता था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार गौतमबुद्धनगर (उत्तर प्रदेश) आखिरकार कुख्यात माफिया अतीक अहमद का ग्रेटर नोएडा वाला सपनों का घर पुलिस ने रविवार को सील कर दिया है। अतीक अहमद के इस घर का नाम ‘मन्नत’ है। इस घर की कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है। अब इसकी जांच की गई है तो बड़ी जानकारी हाथ लगी है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क 2024 के अंत तक अमेरिका के बराबर होगा: गडकरी
इस घर का कनेक्शन फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से जुड़ गया है। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के मुंबई वाले घर का नाम भी मन्नत है। कुख्यात माफिया अतीक अहमद ग्रेटर नोएडा में स्थित अपने घर को शाहरुख खान के घर की तरह बनना चाहता था। इसी वजह से अतीक अहमद ने इस घर का नाम मन्नत रखा था।
यहां से अतीक अहमद गैंग चलता था। अतीक अहमद के बेटे ने यहीं रहकर शहर की एक नामचीन यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। अतीक अहमद चाहता था कि इस घर को शाहरुख खान के घर की तरह आलीशान और लग्जरी बनाया जाए।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में अतिक अहमद का यह घर लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला भूखंड है। जिस पर दो मंजिला इमारत खड़ी हुई है। अतीक अहमद ने लगभग 8 साल पहले यह घर खरीदा था। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से साल 1994 में यह प्लाट अलाट हुआ था।
अतीक अहमद के बेटे ने साल 2015 में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित इसी मकान में रहकर ही एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। इतना ही नहीं अतीक अहमद की बड़ी-बड़ी बैठके इस मकान में होती थी। जब अतीक अहमद की हत्या की गई थी, तो यह सेक्टर चर्चा का विषय बन गया था।
प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के इस घर को कुर्क करने के लिए कई बार ग्रेटर नोएडा जाकर जायजा लिया था। इसके लिए विक्रेता, गवाहों से दस्तावेज और बैंक खातों की डिटेल एकत्रित की गई। अंत में ग्रेटर नोएडा में अतीक अहमद का मन्नत नाम का यह मकान कुर्क कर लिया गया है।
इस बंगले और अतीक अहमद से जुड़ा एक और किस्सा है। अतीक ने यह प्रॉपर्टी रीसेल में खरीदी थी। इसकी फाइल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में गुम हो गई थी। तब प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट के एक अफसर को सीधे अतीक अहमद ने फोन करके 24 घंटे में फाइल ट्रांसफर करने का अल्टीमेटम दिया था।
अतीक अहमद की उस घुड़की का असर यह हुआ कि विकास प्राधिकरण का पूरा अमला फाइल तलासने में जुट गया था। बड़ी बात यह है कि प्राधिकरण अफसर ने महज 24 घंटे में ही बंगले की फाइल तलाश कर ली थी।
देश को झकझोर देने वाले उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतिक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम कानपुर से होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। पुलिस की जांच से साफ हुआ कि असद और गुलाम कुछ मिनट के लिए अतीक के मन्नत नाम के इस मकान में पहुंचे थे। पुलिस मान रही है कि यहां पहले से कैश छुपाया गया था। जिसे लेने के लिए दोनों घर के अंदर गए थे।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क 2024 के अंत तक अमेरिका के बराबर होगा: गडकरी