बिजनौर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
सड़क किनारे पड़ा मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें : बस्ती से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय कछुआ तस्करी का तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि जनपद बिजनौर से बहुत बड़ी संदिग्ध मौत की खबर आ रही है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव आलमपुर गांवड़ी के पास देर रात 20 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। जिसकी सिनाख्त मनु कुमार पुत्र पुन्नी सिंह निवासी गांव जाफराबाद थाना रेहड़ के रूप में हुई है। मनु की मौत की सूचना जैसे ही परिवार जनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने मेला देखने के बहाने मनु को बुलाकर उसकी हत्या की है। मनु गांव में रहकर मेहनत, मजदूरी का काम करके जीवन यापन करता था।
अफजलगढ़ थाना अध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि मृतक मनु पैदल था। किसी अज्ञात वाहन ने मनु को टक्कर मार कर घायल कर दिया, जिससे मनु की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बस्ती से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय कछुआ तस्करी का तार