चतरपुर से श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ

श्रद्धालुओं द्वारा भोले बाबा के जयकारों से माहौल खुशनुमा, भक्तिमय हुआ।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9भारत समाचार  अफजलगढ  (बिजनौर)। जिला बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के ग्राम चतरपुर(शाहपुर जमाल ऐ)से आज एक श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। यह श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार से कलश लेने के लिए रवाना हुआ। जिसमें चतरपुर के तमाम ग्रामीण युवकों ने भोले बाबा के जयकारे लगते हुए हरिद्वार के कुंच किया।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो डालना पड़ा भारी, केस दर्ज

प्राप्त समाचार के अनुसार जिला बिजनौर के ब्लॉक अफजलगढ़ के ग्राम चतरपुर (शाहपुर जमाल ऐ) में शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जो कि अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी क्रम में मंदिर मे कलश स्थापना हेतु हरिद्वार से कलश लाने के लिए भारी मात्रा में ग्रामीणों व ग्रामीण युवकों ने भाग लिया। सभी श्रद्धालु आज दोपहर मंदिर पर विधि-विधानुसार पूजा अर्चना कर तथा माथा टेक कर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस दौरान भोले बाबा के जयकारे और डीजे की थाप पर गगन गुंजायमान हो गया। सभी श्रद्धालु रविवार सुबह 7:00 बजे कलश लेकर वापस भूतपुरी रामगंगा पुल पर उपस्थित होंगे।  जहां से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा रामगंगा पुल से लेकर चतरपुर शिव मंदिर तक निकली जाएगी। हरिद्वार के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं में चंचल सैनी,

अंकित सैनी, राहुल सैनी, नितिन सैनी, मुनेश सैनी, देवेंद्र सैनी, डीगराज सैनी, नरेश सैनी, बिट्टू सैनी, दीपक सैनी, डॉली सैनी, राहुल सैनी,नकुल सैनी,रजत सैनी आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढें: सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो डालना पड़ा भारी, केस दर्ज