सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो डालना पड़ा भारी, केस दर्ज

फोटो क्षेत्र में तेजी से हुई वायरल तब पुलिस ने लिया संज्ञान, चल रही जांच

अयोध्या। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर असलहे के साथ फोटो पोस्ट करना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को भारी पड़ गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कार्यवाही के बाद प्रधान प्रतिनिधि के समर्थकों में जहां आक्रोश है वही क्षेत्र के लोग इस कदम को बेहतर बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर असलहों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : घोसी उपचुनाव रिजल्ट : सपा के सुधाकर सिंह 63 हजार से अधिक मतों से जीते, भाजपा के ऑफिस में पसर गया सन्नाटा
रौनाही थाना क्षेत्र के लखोरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर असलहे के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट प्रधान प्रतिनिधि की यह फोटो क्षेत्र में तेजी से वायरल हुई।

फोटो वायरल होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने प्रधान प्रतिनिधि के सोशल मीडिया पोस्ट को संज्ञान लिया तो पाया कि प्रधान प्रतिनिधि ने बंदूक के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करना प्रधान प्रतिनिधि को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद रौनाही थाना पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ खुलेआम असलहों का प्रदर्शन करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है।

रौनाही पुलिस के मुताबिक प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने असलहों के साथ अपनी फोटो 5 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जो वायरल हो गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए मुकेश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध तरीके से असलहा प्रदर्शन करने का मुकदमा पंजीकृत किया है।

रौनाही थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मुकेश कुमार की यह फोटो लोकसभा 2019 चुनाव के दौरान की है। मुकेश पोलिंग बूथ पर बस से पार्टी ले गया था। उसी दौरान किसी सिपाही की बंदूक लेकर फोटो खिंचवाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें : घोसी उपचुनाव रिजल्ट : सपा के सुधाकर सिंह 63 हजार से अधिक मतों से जीते, भाजपा के ऑफिस में पसर गया सन्नाटा