भगवान रामेश्वर की उपासना जगत के लिए कल्याणकारी : शिव योगी मौनी महराज
शिवयोगी मौनी महराज ने शिव तांडव नृत्य की मुद्रा में श्रद्धालुओं को दी सीख
अमेठी। सगरा पीठाधीश्वर बाल बह्मचारी शिवयोगी मौनी महराज ने शिव तांडव नृत्य की मुद्रा में श्रद्धालुओं को सीख देते हुए कहा कि भगवान रामेश्वर की पूजा करने से विजयश्री के साथ लक्ष्मी एवं पद प्रतिष्ठा की अकूत प्राप्ति होती है।शिवार्चन की दृष्टि से तेल इत्र मिश्रण कर भगवान रामेश्वर का महाभिषेक करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में टिकट देने वाली पार्टी का समर्थन करेगा अखिल भारतीय लोधी लोधा राजपूत महासभा
सगरा पीठाधीश्वर बाल बह्मचारी शिवयोगी मौनी महराज ने शिव तांडव नृत्य की मुद्रा में श्रद्धालुओं को बताया कि समाज में नकारात्मक प्रवत्तियों का समावेश हो चुका है ऐसे में व्यक्ति को आधात्मज्ञान के द्वारा जागृत किए जाने की आवश्यकता है। युवाओं की ओर इशारा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि अध्यात्म में वह शक्ति है जो मानव जीवन का कल्याण कर सकती है।
मौनी स्वामी ने अनुयायियों को शिव तांडव नृत्य की महत्ता बतलाते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति व सभ्यता कदापि नहीं भूलना चाहिए क्योंकि बचपन में मातापिता व परिवार से मिले अच्छे संस्कार जीवन के अंतिम पड़ाव तक साथ देते हैं।
पुरुषोत्तम मास के तीसरे सोमवार को भगवान रामेश्वर का आवाह्न कर पूजन करने से समस्त प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है भगवान रामेश्वर की उपासना स्वयं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी ने राक्षस राज रावण का उद्धार करने के लिए सप्त ऋषियों के श्राप से मुक्ति दिलाने के लिए समुद्र तट पर समुद्र की रेती से पार्थिव ज्योतिर्लिंग का निर्माण कर किया था।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में टिकट देने वाली पार्टी का समर्थन करेगा अखिल भारतीय लोधी लोधा राजपूत महासभा