नोएडा जाकर शादी करने से मना किया तो प्रेमी ने चाकू मारकर प्रेमिका की कर दी हत्या
प्रेमी ने हत्या के बाद पुलिस व एम्बुलेंस को भी दी सूचना, पुलिस के आने तक मौके पर ही खड़ा रहा
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के फूलहडी नहर पर देर रात्रि एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर हत्या इसलिए कर दी क्योंकि प्रेमिका नोएडा जाकर शादी नहीं करना चाहती थी। प्रेमी द्वारा किए गए अचानक हमले में प्रेमिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या करने के बाद प्रेमी ने पुलिस और एंबुलेंस को खुद सूचित किया और पुलिस के आने तक मौके पर खड़ा रहा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच से पैदल महादेवा जा रहे दर्शनार्थियों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक श्रद्धालु की मौत
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिस्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी है। इस कॉल के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई, पुलिस ने सूचना देने वाले की लोकेशन ट्रेस करके उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने फुलहडी नहर पर रामपुर के शहजाद नगर क्षेत्र के गांव जूखिया निवासी गलवेश की निशानदेही पर उसकी प्रेमिका 23 वर्षीय मुसकेसबा पुत्री जुल्फिकार का शव बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका व मुसकेसबा का पिछले पांच वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने नोएडा जाकर शादी करने का प्लान बनाया। जिसे पूरा करने के लिए बाइक से नोयडा जा रहे थे। लेकिन रास्ते में प्रेमिका ने शादी करने से इंकार कर दिया और वापस घर जाने की जिद करने लगी। उसने प्रेमिका की बात से नाराज होकर उसे मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी ने बताया वह अपने साथ रामपुर से ही चाकू लेकर चला था।
आरोपी ने खुद ही पुलिस और एंबुलेंस को मामले से अवगत कराया। खून से सने शव को नीचे की पटरी से लाकर ऊपर रखा। पुलिस के आने तक लहूलुहान शव के पास खड़ा रहा। जिसने पुलिस को देखकर आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच से पैदल महादेवा जा रहे दर्शनार्थियों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक श्रद्धालु की मौत