दूध बेचने गए ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या

गांव के बाहर सुबह मिला खून से लथपथ अवस्था में शव, चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का केस दर्ज

सीतापुर। घर से प्रतिदिन की तरह दूध बेचने के लिए निकले ग्रामीण युवक का शव सुबह गांव के बाहर खून से लथपथ हालत में सड़क के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, सभी आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पांच वर्षों से बिहार से असलहा लाकर यूपी में कर रहा था कारोबार, पुलिस ने दबोचा सात पिस्टल बरामद
जिले के रामकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत खपूरा गांव के बाहर धारदार हथियार से युवक की हत्या करके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया, शरीर पर घाव के कई निशान मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार खपूरा निवासी प्रेम यादव 42 पुत्र मिही लाल दूध बिक्री का काम करता था। उसका शव गांव के बाहर खून से लथपथ अवस्था में सुबह सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक की पत्नी रेनू ने बताया कि 1 माह पहले भी मेरे पति के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था, इसकी सूचना मृतक प्रेम यादव ने पहले रामकोट थाने में दे दी थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

पत्नी रेनू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह पति मंगलवार की शाम को दूध बेचने सीतापुर गए थे। लेकिन पूरी रात इंतजार किया वापस नहीं लौटे। मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। पत्नी रेनू ने कहा कि सुबह परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो बुधवार सुबह 6 बजे खून से लथपथ पति प्रेम यादव का शव गांव के बाहर सड़क के किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है।

इस संबंध में रामकोट थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया गांव के ही 4 आरोपी सुधीर, अनिरुद्ध, मनोज, राकेश के खिलाफ मृतक के भाई ने नामजद तहरीर दी है। सभी आरोपी फरार हैं उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है, आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी, घटना के बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पांच वर्षों से बिहार से असलहा लाकर यूपी में कर रहा था कारोबार, पुलिस ने दबोचा सात पिस्टल बरामद