बीडीओ शिवपुर के खिलाफ विधायक के सामने ग्राम प्रधानों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

खंड विकास अधिकारी पर विधायक का सम्मान न करने का आरोप, हटाने की मांग पर अड़े ग्राम प्रधान

विनोद श्रीवास्तव, बहराइच। शिवपुर ब्लाक मुख्यालय पर दर्जनों ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बीडीओ पर विधायक का सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधानों ने नानपारा विधायक के सामने बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी को ग्राम प्रधान ब्लॉक से हटाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : आईसीएलएम ने डिप्लोमा छात्र-छात्राओं को प्रदान किए सर्टिफिकेट
खबर है कि शिवपुर ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को जल जीवन मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के सहयोगी पार्टी अपना दल एस के विधायक रामनिवास वर्मा पहुंचे हुए थे।आरोप है कि विधायक ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए खंड विकास अधिकारी शिवपुर को संदेश भेजा, लेकिन विधायक के संदेश के बावजूद बीडीओ कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए। लिहाजा मौजूद ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

गुस्साए ग्राम प्रधानों ने बीडीओ शिवपुर अमन कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर विधायक की मौजूदगी में प्रधानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए। बीडीओ को तत्काल हटाने की मांग करने लगे। बीडीओ पर कार्यवाही न होने पर प्रधानों ने आत्मदाह तक की चेतावनी भी दी है।

उधर विधायक ने भी कहा खंड विकास अधिकारी शिवपुर के व्यवहार से क्षुब्ध जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। वहीं ग्राम प्रधानों का आरोप है कि बीडीओ ने विधायक श्री वर्मा का सम्मान नहीं किया। हालाकि हंगामे के दौरान ब्लाक मुख्यालय से बीडीओ भागते हुए नजर आए। ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक परिसर के सभी गेट को बंद कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक ब्लॉक परिसर में हंगामे की स्थिति रही। हंगामे की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन प्रधान वीडियो को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें : आईसीएलएम ने डिप्लोमा छात्र-छात्राओं को प्रदान किए सर्टिफिकेट