अनियंत्रित कार ने महिला समेत दो को रौंदकर मौत के घाट उतारा

पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है

अंबेडकरनगर। टांडा में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के भाई सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। साथ ही सड़क के किनारे खड़े दो डीजे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें : भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री
शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे के बाद नगर में कोहराम मच गया।पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। घटना क्रम के अनुसार टाण्डा नगर के मोहल्ला कश्मिरिया में यादव बस्ती के सामने 50 वर्षीय महिला मेघना पत्नी मयाराम कूड़ेदान में कूड़ा डालने हेतु सड़क के किनारे खड़ी थी। उसी समय तेज रफ्तार अर्टिगा कार न. यू पी 32 एल आर 6192 अकबरपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आयी और महिला को टक्कर मार दिया। जिससे महिला उछल कर सामने खड़े डीजे वाहन का सामने का शीशा तोड़ते हुए अंदर चली गयी।

इसी बीच साइकिल से जा रहे 65 वर्षीय यदुनंन्दन वर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी सुलेमपुर थाना अलीगंज को भी टक्कर मार दिया। उसके बाद कार एक खम्भे को तोड़ते हुए सड़क के किनारे खड़े दोनो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर थाना अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला मेघना मोहल्ला कश्मिरिया की निवासिनी है। जबकि मृतक यदुनंदन वर्मा भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विनय बर्मा के भाई है। मामले मृतक महिला के पुत्र दिनेश राजभर ने थाना अलीगंज में वाहन के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री