ट्रक व पिकअप की जोरदार भिडंत में दो की मौत, 18 मजदूर घायल

तेज रफ्तार के कारण लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर हुआ भीषण हादसा

अमेठी। जिले के कमरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-वाराणसी पर स्थित उतेलवा मोड़ पर बुधवार की भोर ट्रक व पिकअप की जोरदार टक्कर में दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई वहीं दुर्घटना में करीब डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हो गए। घायलों को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने आठ लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कराई है। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : कन्धई मधुपुर ग्राम में डीएम ने निरीक्षण कर पकड़ी लाखों की स्टाम्प की चोरी
बुधवार भोर में सवारियों से भरा पिकप कमरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-वाराणसी पर स्थित उतेलवा मोड़ से गुजर रहा था, प्रत्येक्ष दर्शियों के मुताबिक वाहन की रफ्तार काफी अधिक थी। वाहन पर लगभग 18 मजदूर सवार थे। तेज रफ्तार वाहन जब उतेलवा मोड़ पर पहुंचा तभी सामने से ट्रक आ गई। रफ्तार तेज होने से ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से टकरा गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई।

आसपास के लोग दौड़े। तत्काल लोगों ने सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन में फंसे मजदूरों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन दो लोगों की तब तक मौत हो चुकी थी।

सीओ गौरव सिंह की मानें तो दुर्घटना ओवरटेकिंग के दौरान घटित हुई है।पिकअप वाहन वाराणसी से लखनऊ कुछ मजदूरों को लेकर जा रहा था जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। जहां पर डाक्टरों ने 2 लोगों को मृतक बताया, वहीं गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को रेफर किया गया है।

अन्य घायलों का सीएचसी जगदीशपुर में इलाज चल रहा है। पिकअप सवार सभी मजदूरी पेश वर्ग के लोग बनारस से लखनऊ जा रहे थे तभी कमरौली थाना क्षेत्र के उतलेवा के पास नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें : कन्धई मधुपुर ग्राम में डीएम ने निरीक्षण कर पकड़ी लाखों की स्टाम्प की चोरी