पूर्व सरकारो में व्यापारियों का शोषण व लूट होता था, अब सुरक्षित : आबकारी मंत्री

आयोजित सम्मेलन में व्यापार संगठन के लोगों ने मंत्री का किया स्वागत

गोण्डा। प्रदेश के आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल रविवार को जिले में पहुंचे। श्री राम-जानकी धर्मशाला में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में कहा कि पूर्व सरकारो में व्यापारियों का शोषण व लूट किया जाता था और अब भाजपा सरकार में सुरक्षित है। यहां उनके प्रथम बार आगमन पर व्यापारी संगठनों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : मकान से चोरी करने आये चोर की छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से मौत
आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने सम्मेलन को संबोधित कर कहा कि मौजूदा सरकार व्यापारी हितों को लेकर काम कर रही है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पहले की सरकारों में व्यापारियों का शोषण होता आया है। उनके साथ सरेआम लूट होती रही। लेकिन जब से भारती जनता पार्टी की सरकार आई है। तब से वो चाहे छोटा व्यापारी हो या बड़ा सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते आ रहे है।

आज उत्तर प्रदेश सभी राज्यो से सुरक्षा व्यवस्था में सबसे आगे है। मंच का संचालन किसान मोर्चा के भाजपा के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता विशाल अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर संगठन के जिला मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष शेष चौरसिया ने मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन में जय नारायण शुक्ला, सचिन चौरसिया, चिंटू अग्रवाल, रंगेश अग्रवाल, रिशु अग्रवाल, विशाल गुप्ता, शिवनाथ रस्तोगी, संजय गोयल, डब्बू गोयल, अंकुर अवस्थी, तरनजीत सिंह, अजय मित्तल, मुकेश अग्रवाल, ज्ञानेंद्र पाठक, मुकेश कुमार खेतान, पंकज मोदी, मोहित पांडे, आशीष शर्मा, राजेश मिश्रा, आलोक सोनी, राजकुमार मोदनवाल, अमित कुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, पवन गुप्ता, संतोष गुप्ता, मोहित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, प्रिंस गर्ग, संदेश गर्ग, रामनारायण गुप्ता, श्याम अग्रवाल, विष्णु जायसवाल, अभिषेक अग्रवाल, सिराज अली, कैलाश सोनी, विनोद गॉड, शिव कुमार बरवार, हरिकेश यादव, चंद्रिका चौरसिया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मकान से चोरी करने आये चोर की छत पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से मौत