बिहार ले जायी जा रही 13 लाख की शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पिकअप में सुतली की बोरियों के नीचे छुपाई गई थी शराब, बिहार में शराबबंदी होने के चलते ऊंचे दाम पर करते थे बिक्री

बलिया। तस्करी करके बिहार ले जायी जा रही 13 लाख मूल्य की शराब के साथ तीन शराब तस्करों को पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान के दौरान गुरुवार को पकड़ा। इनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई है। पुलिस और आबकारी विभाग की घेराबंदी के दौरान दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से असलहे भी मिले हैं। बिहार ले जायी जा रही शराब की खेप को तस्कर चावल व सुतली के नीचे छिपाकर प्रदेश की सीमा पार करना चाह रहे थे। शराबबंदी होने के चलते कि बिहार में शराब की यह खेप वहां ऊंचे दामों पर बिक जाती।

यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ जवान ने पत्नी व साले को बीच बाजार मारी गोली
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने बताया कि काफी दिनों से शराब तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस पर बिहार सीमा से सटे थानों के थानाध्यक्षों को अलर्ट करते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे साथ ही सघन चेकिंग करने को कहा गया था।

एसपी ने बताया कि इसी के तहत रेवती थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नवका गांव तिराहा के पास से शराब लदी एक पिकप को पकड़ लिया। एसपी ने कहा कि शराब लदी यह पिकअप बिहार ले जायी जा रही थी। इसके साथ तीन तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि दो अभियुक्त पिकअप से कूद कर भागने में सफल रहे। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से पिकअप पर लदी अवैध शराब तथा दो तमंचा, तीन कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ है। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए 13 लाख मूल्य की शराब को पिकअप में चावल की 25 बोरियों और सुतली की 20 बोरियों के नीचे छुपाकर यूपी-बिहार की सीमा पार करना चाहते थे।

पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे शराब को बिहार में शराब बंदी होने के कारण उंचे दामों में बेच देते हैं। उसी आय से हमलोगों के परिवार की जीविका चलती है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रेवती थाने के निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक बांसडीह संदीप कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक बैरिया मनोज कुमार व चालक अजय गिरि तथा हेड कांस्टेबल, हरिन्द्र पटेल, विनोद सिंह व स्वतंत्र गुप्ता, कांस्टेबल अंकित पाण्डेय शामिल रहे।

गिरफ्तार तस्करों ने खोला राज

चालक रासविहारी व गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह ने बताया कि इस शराब का गोदाम महावीर हास्पिटल के पास काशीपुरा बलिया में है, वहां से वाहन स्वामी अजय जायसवाल हम लोगो को बुलाकर गोदाम मालिक संगीता देवी पत्नी छित्तेश्वर जायसवाल व छित्तेश्वर जायसवाल द्वारा लदवाकर बिहार बेचने के लिए भेजा गया था। पुलिस ने धारा 60 (1)/63 आबकारी अधिनियम, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती (बनाम रास बिहारी), धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती, बलिया (बनाम गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती, (बनाम मनीष) में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।

यह शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में रास बिहारी पुत्र बालमुनी यादव (निवासी अखार, थाना दुबहड़ बलिया), गोलू सिंह उर्फ अमित सिंह पुत्र रामजनम सिंह (निवासी बंधुराय का टोला, थाना दुबहड़ बलिया) व मनीष तिवारी पुत्र राजेश तिवारी (निवासी देवपुर मठिया, थाना रेवती बलिया) शामिल है। वहीं, फरार अभियुक्तों में दिनेश तिवारी उर्फ बड़क तिवारी पुत्र श्रीरंग तिवारी (निवासी देवपुर मठिया, थाना रेवती बलिया) व गोलू सिंह उर्फ पहलवान पुत्र अर्जुन सिंह (निवासी झरकटहा, थाना रेवती बलिया) का नाम प्रकाश में आया है।
यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ जवान ने पत्नी व साले को बीच बाजार मारी गोली