सड़क किनारे पड़े कुत्ते के शव को नोच कर खाने लगा युवक, भीड़ ने पीटकर पुलिस को सौंपा
युवक की हरकत के चलते काफी देर तक लगा रहा जाम, पुलिस के मुताबिक मंदबुद्धि है युवक, अस्पताल भेजा
बरेली। आदमखोर बने इंसान नें कुत्ते को नोचकर खाना शुरू कर दिया जिसके बाद आस -पास से गुजर रहे लोगों को यह नागवार गुजरा उन्होंने उस आदमखोर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों की पकड़ से जब वो आदमखोर भागने की कोशिश करने लगा तों किसी नें इसकी सूचना पुलिस को दे दी। वहीं घटना का नजारा देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदबुद्धि युवक को मानसिक चिकित्सालय भिजवाया।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड में खेलेगा बरेली की गलियों का छोरा, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जीते 50 मेडल
मामला थाना किला क्षेत्र के शमशान भूमि फाटक के सामने सड़क पर का है। एक कुत्ते का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था। इस दौरान वहां मंदबुद्धि युवक आया और कुत्ते के शव को नोंच कर खाने लगा। वहां से गुजर रहे लोगों की निगाह उस युवक पर पड़ी। जिसके बाद लोगों को शक हुआ तो लोगों नें उस आदमखोर से पूछताछ की।
मगर युवक कुछ बोलने के बजाय उन लोगों को देखकर इधर-उधर भागने लगा। इस पर मौजूद लोगों ने पकड़कर युवक की पिटाई कर दी, हालांकि कुछ लोगों ने इस दौरान युवक की पिटाई करने से रोका भी, जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का नाम जानना चाह मगर वह बिल्कुल खामोश खड़ा रहा। वही कुत्ते का शव नोच कर खाने वाले युवक को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक श्मशान भूमि फाटक पर जाम लगा रहा। वही पुलिस ने युवक को पड़कर मानसिक चिकित्सालय भेज दिया।
थाना प्रभारी किला राजीव कुमार का कहना हैं युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, युवक मंदबुद्धि है। उसको जिला अस्पताल से मानसिक चिकित्सालय भिजवाया गया है। जानकारी के मुताबिक सड़क पर पड़े कुत्ते के शव को युवक खा रहा था। पुलिस ने जब युवक का नाम जानना चाहा तो युवक कुछ बता नहीं पा रहा था।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड में खेलेगा बरेली की गलियों का छोरा, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जीते 50 मेडल