स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं, प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित

पंडित राम हर्ष मिश्र स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज महसी में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

बहराइच। पंडित राम हर्ष मिश्र स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज महसी में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 12 के वर्ग A तथा B के 50 छात्र-छात्राओं को कॉलेज के प्रबंधक देवेश चंद्र मिश्र ने स्वच्छता किट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से स्वच्छता का संकल्प भी लिया।

यह भी पढ़ें : हिंदी के संरक्षण और संवर्धन का छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प
the-students-manager-and-principal-who-were-honored-under-the-swachhta-pakhwada-inspired-towards-cleanlinessस्वच्छता पखवाड़ा सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने स्वच्छता के महत्व से सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा स्वच्छता का पालन करने की अपील की। विद्यालय के प्रबंधक देवेश चंद्र मिश्र ने स्वच्छता के प्रति सभी को प्रेरित करते हुए स्कूल के साथ-साथ अपने घरों को भी स्वच्छ रखने की बात कही। प्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि स्वच्छता न रखने से तमाम तरह की बीमारियां फैलती है, व्यक्ति अस्वस्थ रहता है।

प्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि छात्र जीवन से ही स्वच्छता की आदत डालनी चाहिए जिससे जीवन में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वच्छता का पालन नहीं करते वह बीमारियों से तो घिरे रहते ही हैं, रोजमर्रा के कार्यों में भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रा खुशबू अस्थाना, मुस्कान मिश्र, अंजलि प्रजापति, सोनम निषाद, मधु गौतम, वैभव प्रताप सिंह, रजनीश अवस्थी, विनीत कुमार मिश्रा सहित लगभग 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी छात्र काफी गदगद दिखे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया।

the-students-manager-and-principal-who-were-honored-under-the-swachhta-pakhwada-inspired-towards-cleanlinessइस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रणजीत सिंह कनौजिया व अतुल विवेक यादव, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र बाबू, रुपेश शुक्ला, रेनू यादव, नितिन पाण्डेय, राजीव अवस्थी, सियाराम विश्वकर्मा, भोला शंकर बाजपेई, राम महेश यादव, मिथिलेश यादव, शिव शंकर जायसवाल सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : हिंदी के संरक्षण और संवर्धन का छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प