हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद
सावन के पांचवे सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी
सीतापुर। जनपद में सावन के पांचवे सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने सुबह से ही लाइनों में लगकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन कर आशीर्वाद लिया। शिवालयों में कांवड़ियों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों में भी भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। यहां महिलाओं की तादाद अधिक मंदिरों में देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में काँवरिए की मौत से गुस्साए कांवरियों ने रोडवेज बसों में की तोड़फोड़, पांच घंटे फोरलेन रहा बाधित
सावन माह के पांचवें सोमवार के अवसर पर शिव मंदिरों में शिव भक्तों और कावंड़ियों के लिए सुरक्षा के लिए खास इंतजामात किए गए थे, पुलिस सुरक्षा के साए में ही शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। जिले के प्राचीनतम श्यामनाथ मंदिर पर शिव भक्तों की सुबह से ही लंबी लाइन देखने को मिली। यहां शिवभक्तों के जलाभिषेक के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग कर लाइन में ही महिला और पुरुषों को अलग-अलग कर भगवान शिव के दर्शन की व्यवस्था की गई।
सावन के पांचवे सोमवार को शिवभक्तों और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर जगह-जगह पर उनके जलपान भी व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन ने सभी शिवमंदिरों में तीसरी आंख सीसीटीवी से भी कांवड़ियों और शिवभक्तों की सुरक्षा की निगरानी की जाती रही। कांवड़ यात्रा को लेकर मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों के लिए जिला प्रशासन ने इस बार विशेष सुविधाएं प्रदान की।
मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग कर लाइनों के जरिए ही मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने का सौभाग्य कांवड़ियों को प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा निकलने वाले मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश रविवार रात से ही रोक दिया था।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे में काँवरिए की मौत से गुस्साए कांवरियों ने रोडवेज बसों में की तोड़फोड़, पांच घंटे फोरलेन रहा बाधित