घर बना रहे राजमिस्त्री को हुआ मकान मालकिन से प्यार, दोनों हुए फुर्र

घर में खड़ी बाइक, मोबाइल, जेवर व 50 हजार की नकदी भी ले गए साथ, केस दर्ज

अयोध्या। बाराबंकी निवासी एक राजमिस्त्री अयोध्या में एक व्यक्ति का मकान बनाने आया था, लेकिन मकान बनाते-बनाते उसे मकान मालकिन से प्यार हो गया। मकान मालिक की गैर मौजूदगी में मकान बनाने की आड़ में राजमिस्त्री अपनी मकान मालकिन के साथ गुलछर्रे उड़ाता रहा इसके बाद दोनों फरार हो गए हैं। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत कर राज मिस्त्री पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है, साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि मिस्त्री पत्नी के साथ ही घर में रखी 50 हजार नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और घर में खड़ी बाइक भी साथ ले गया है।

यह भी पढ़ें : आजादी का पर्व मिलकर मनाएंगे, झूम कर तिरंगा फहराएगे
आपको बता दें कि जिले के रुदौली कोतवाली के शुजागंज चौकी अंतर्गत गांव रसूलपुर के मजरे हयात नगर पोस्ट शुजागंज निवासी रामू ने बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली अंतर्गत ढेमा गांव निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले रामधीरज पुत्र रामजस पर अपनी पत्नी 28 वर्षीय रेशमा को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है।

इस मामले में शुजागंज चौकी के प्रभारी इंचार्ज विनय कुमार ने बताया कि पति रामू की तहरीर पर उसके घर में काम करने वाले बाराबंकी निवासी रामू के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस टीम पीड़ित रामू की पत्नी रेशमा व मिस्त्री की सरगर्मी से तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को उन दोनों का कोई सुराग नही लग पाया है।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि रामू की तहरीर के मुताबिक उसके साथ रेशमा की शादी 2 वर्ष हुई थी। बीते 1 अगस्त को रामू के मकान का निर्माण कर रहा बाराबंकी निवासी राम धीरज उसकी पत्नी रेशमा 28 को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसला कर भगा ले गया है।

युवक राम धीरज ने उसके घर से हीरो की होंडा डिलक्स बाइक, एंड्रॉयड मोबाइल इन्फिनिक्स स्मार्ट 6, व महिला अपने साथ जेवरात करधन, पायजेब, तीन तल्ला की झुमकी, ठप्पा का मटर माला, जोड़ा कान का टप, नथुनी और नगद 50, 000 लेकर गयी है। चौकी इंचार्ज ने कहा कि पति रामू की शिकायत पर बाराबंकी निवासी आरोपी युवक पर केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : आजादी का पर्व मिलकर मनाएंगे, झूम कर तिरंगा फहराएगे