साइकिल सवार को रौंदते हुए कार खड्ड में पलटी, चौकी इंचार्ज समेत दो की मौत

एनएच 35 हाइवे पर भौंरी तरकहवा पुरवा के पास हुई घटना, हादसे का कारण बताया जा रहा तेज रफ्तार

शिव संपत करवरिया, चित्रकूट। छुट्टी से ड्यूटी पर लौट रहे चौकी इंचार्ज की तेज रफ्तार कार गुरुवार सुबह एक साइकिल सवार को रौंदते हुए खड्ड में जा पलटी। साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि जख्मी चौकी इंचार्ज ने बांदा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : मायके जा रही विवाहिता चहलारीघाट पुल से घाघरा नदी में कूदी, तलाश में जुटे गोताखोर
प्रयागराज निवासी श्यामप्रकाश (35) पुत्र भोला बांदा जिले के अतर्रा थाना अंतर्गत महुटा पुलिस चौकी पर इंचार्ज के पद पर तैनात थे। बीते सप्ताह चौकी इंचार्ज श्याम प्रकाश अवकाश लेकर अपने घर प्रयागराज गए थे। घर पर कामकाज निपटाने के बाद गुरुवार सुबह वह अपनी बलेनो कार संख्या यूपी 70 जीएफ 7031 से वापस महुटा चौकी पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

कार सवार चौकी इंचार्ज जब चित्रकूट के थाना रैपुरा अंतर्गत एनएच 35 हाइवे पर ग्राम भौंरी के तरकहवा पुरवा के पास पहुंचे तभी उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे फेरी व्यवसाई रामसेखन पुत्र महिपाल निवासी अंतरौली बसिला को रौदते हुए काफी दूर जाकर खड्ड में पलट गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन कार छत के बल पड़ी थी। उधर कार से रौंदकर जख्मी हुए फेरी व्यवसाई रामसेखन ने मौके पर ही तड़प कर दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों ने तत्काल रैपुरा थाने को हादसे की सूचना दी। थानाध्यक्ष शैलेंद्र पांडे ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार के अंदर फंसे चौकी इंचार्ज महुटा श्याम प्रकाश को ग्रामीणों की मदद से निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर इलाज शुरू होते ही चौकी इंचार्ज ने भी दम तोड़ दिया। दोनों परिवारों को हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र पांडे ने बताया कि मृतक फेरी व्यवसायी के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते हादसा हुआ।

फेरी लगाकर परिवार का गुजारा करता था राम सेखन

सड़क हादसे में दम तोड़ने वाला रामसेखन परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रतिदिन क्षेत्र में साइकिल से फेरी लगाकर गुब्बारे, महिलाओं के सिंगार का सामान, बच्चो के खिलौने बेचकर गुजारा करता था। फेरी व्यवसायी की मौत के बाद परिवार के लोग बिलख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मायके जा रही विवाहिता चहलारीघाट पुल से घाघरा नदी में कूदी, तलाश में जुटे गोताखोर