अगस्त क्रांति दिवस पर सपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का किया बखान
आसन्न लोकसभा चुनाव में तन मन से जुटने का आवाहन, कई लोगों ने ग्रहण की सपा की सदस्यता, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी आदि मुद्दों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प
हरीश रस्तोगी, बहराइच। अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर से सटे ग्राम सिसई हैदर में चौपाल का आयोजन हुआ। इस मौके पर सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सपा सरकार के कार्यकाल में जिले में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों का बखान किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए भाजपा के महंगाई, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को तन मन से जुटने का आवाहन किया।
यह भी पढ़ें : रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने को मिल रहा व्यापक जन समर्थन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर 9अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जिले के विधानसभाक्षेत्र 285 महसी अंतर्गत ग्राम सभा सिसई हैदर में पूर्व प्रधान अमिरका यादव के निज निवास पर चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा (महसी) और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बहराइच/प्रभारी महसी विधानसभा क्षेत्र अनिल यादव, मो. आसिफ विधानसभा अध्यक्ष महसी, अजित सिंह जिला सचिव समाजवादी पार्टी बहराइच मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक केके ओझा ने समाजवादी पार्टी की सरकार में बहराइच एवं महसी विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्य पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि आसन्न लोकसभा चुनाव के लिए पूरी मेहनत से जुट जाए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्य करने के मंत्र भी सुझाए गए।
चौपाल में विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर संगठन में अपनी आस्था जताते हुए भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी आदि मुद्दों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान अमिरका यादव, मुंशी लाल, अदनान, लक्ष्मन, स्वामी दयाल, रवि, राम रूप यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने को मिल रहा व्यापक जन समर्थन