हर घर की कुंडी खटकाकर बताएं सरकार की नौ साल की उपलब्धियां : दीपक सिंह

2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कार्यकर्ताओं से तन मन से जुटने का किया आवाहन

बहराइच। जिले के नेवादा मोड़ पर स्थित कार्यालय पर युवा भाजपा नेता एवं बरिष्ठ समाजसेवी दीपक सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थको की बैठक हुई। वरिष्ठ समाजसेवी शिवमूर्ति सिंह की उपस्थिति में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 में फिर भाजपा का परचम फहराने की रूपरेखा तय की गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों को घर-घर कुंडी खटका कर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने के टिप्स भी सुझाए गए।

यह भी पढ़ें : पकड़ा गया खूंखार बंदर, पिंजड़े से भी दिखाया खौफनाक चेहरा
जिले के रामगांव कस्बे में नेवादा मोड़ पर स्थिति कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता दीपक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों से आम जनमानस को अवगत कराना होगा जिससे कि आसन्न 2024 लोकसभा चुनाव में फिर भाजपा का परचम पूरे देश में फहरा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि घर-घर दस्तक देकर सरकार की 9 साल की उपलब्धियों से अवगत कराएं।

बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शिवमूर्ति सिंह ने कहा कि देश, प्रदेश और क्षेत्र का समुचित विकास भाजपा के शासन में ही संभव है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि पुनः 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाएं। वरिष्ठ समाजसेवी शिवमूर्ति सिंह ने कहा कि इसके लिए अभी से सभी को जुटना होगा। घर घर पहुंच कर लोगों को सरकार की योजनाओं से तो अवगत कराना ही है बूथ को भी बेहतर बनाना है जिससे कि शत प्रतिशत वोटिंग हो सके और बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए फिर भाजपा की सरकार बन सके।

बैठक में समाजसेवी दीपक सिंह ने क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा की, कहा कि मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि युवा पूर्व एमएलए बड़े भैया कुंवर अरुण वीर सिंह से निरंतर संपर्क में है क्षेत्र की समस्याओं का समाधान पूरी तरह से होगा। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

कार्यालय से नहीं लौटता कोई भी निराश

समाजसेवी दीपक सिंह के कार्यालय से कोई भी निराश नहीं लौटता। चाहे गांव की नाली खड़ंजा का मामला हो या पड़ोस से वाद-विवाद हर मुश्किल के दौर में पीड़ित पक्ष के समाजसेवी दीपक सिंह मददगार बनते हैं।

क्षेत्र के विकास का उठाए हुए हैं बीड़ा

समाजसेवी दीपक सिंह क्षेत्र के चौमुखी विकास का बीड़ा भी उठाए हुए हैं। सड़क, बिजली, पानी, चकरोड आदि समस्याओं का निराकरण करवाने मे वह पीछे नहीं रहते। जिले जिस अधिकारी या जनप्रतिनिधि से जरूरत होती है वार्ता करके समस्या का समाधान करवाते हैं।

लखीमपुर और हिमाचल प्रदेश में कर चुके हैं भाजपा का प्रचार

समाजसेवी दीपक सिंह समाजसेवी होने के साथ ही भाजपा नेता भी हैं बीते दिनों लखीमपुर में हुए उपचुनाव और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बिना पार्टी से आर्थिक मदद लिए अपने बल पर दोनों चुनाव में प्रचार कर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया। जिन क्षेत्रों में दीपक सिंह ने प्रचार किया वहां पर भाजपा प्रत्याशी को विजय श्री भी हासिल हुई। गौरतलब हो कि समाजसेवी दीपक सिंह कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पूर्व विधायक कुंवर अरुण बीर सिंह के काफी करीबी है।
यह भी पढ़ें : पकड़ा गया खूंखार बंदर, पिंजड़े से भी दिखाया खौफनाक चेहरा