अपने-अपने विद्यालयों को निपुण बनाए शिक्षक : उदयराज

विकासखंड चित्तौरा के सभागार में विद्यालय को निपुण बनाने की कार्यशाला का हुआ आयोजन

बहराइच। विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। इसके तहत कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक स्तर पर हो रहा है। उसी के तहत विकासखंड चित्तौरा के सभागार में विद्यालय को निपुण बनाने की कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर डायट प्राचार्य उदय राज और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने के तौर तरीके और टिप्स सुझाएं। यही कहा कि प्रदेश स्तर पर बहराइच को गौरवान्वित करने के लिए हर हाल में सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों को दिसंबर माह तक निपुण बनाएं।

यह भी पढ़ें : एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण व ली परेड की सलामी
विकासखंड चित्तौरा के सभागार में आयोजित जनपद शिक्षक संकुल कार्यशाला तथा अकादमिक समीक्षा बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्राचार्य उदय राज ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सहायक शिक्षण सामग्री का प्रयोग, आकर्षक कक्षा कक्ष तथा निपुण विद्यालय बनाने पर जोर दिया।

उपस्थित शिक्षक संकुल एआरपी तथा खंड शिक्षा अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब का उत्तरदायित्व है की बड़ी तत्परता के साथ निपुण विद्यालय बनाने में कोई कोर कसर न छोड़े जिससे माह दिसंबर तक निपुण विद्यालय तथा निपुण ब्लॉक बनाया जा सके l

कार्यशाला व समीक्षा बैठक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने डीबीटी, शारदा पोर्टल, समर्थ पोर्टल तथा छात्रों के व्यापक व सतत मूल्यांकन पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी प्रत्येक विषय पर जोर देकर बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाएं, जिससे अपना जनपद प्रदेश स्तर पर उच्च शिखर पर पहुंच सके।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, रमन सिंह, संतोष सिंह, राधेश्याम वर्मा, महेंद्र यादव, अनुराग मिश्रा, एसआरजी सुधीर मेहरोत्रा, मनोज दीक्षित, प्रीति श्रीवास्तव, डायट प्रवक्ता रामपाल वर्मा, अरुण सिंह, संगीता श्रीवास्तव, एआरपी राजेश कुमार मिश्र, पवन कुमार, विजय, आशीष, भानु प्रताप, अनूप बृजेश, यादवेंद्र, दिलीप, कल्पना, रंजना, विशेश्वर सिंह, नन्द कुमार शुक्ल, चंद्रेश पांडेय, कार्यालय लिपिक सलीम अहमद अंसारी, अब्दुल रहमान, पवन कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण व ली परेड की सलामी