मेघालय में सीएम ऑफिस पर पथराव के बाद सड़कों पर प्रदर्शन, 06 घायल, कई चोटहिल
मेघालय के तुरा को सर्दियों की राजधानी बनाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी, सड़क पर प्रदर्शन के चलते ऑफिस में ही फंसे हैं सीएम कोनराड संगमा
Tv9भारत समाचार : मेघालय। प्रदेश के तुरा शहर में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर सोमवार शाम को हिंसा भड़क उठी। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों ने नारेबाजी करते हुए तुरा को सर्दियों की राजधानी बनाने की आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाकर्मी शांत करने लगे तभी हिंसा भड़क उठी। एकत्रित भीड़ ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर जमकर पथराव किया, पता यह भी चल रहा है कि भीड़ मुख्यमंत्री कार्यालय में घुस गई तोड़फोड़ भी हुई। प्रदर्शनकारियों व भीड़ के हमले में 6 सुरक्षाकर्मियों के घायल होने का पता चल रहा है। वही पथराव में कई लोग चोटिल हुए हैं, सभी घायल सुरक्षाकर्मियों को मुख्यमंत्री कार्यालय के अंदर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया है।
यह भी पढ़ें : सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए मेगा वुमेन मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा सोमवार शाम को ACHIK, GHSMC सहित नागरिक निकायों के बीच बैठक में शामिल थे, बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय के अंदर ही हो रही थी। तभी मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ तुरा को सर्दियों की राजधानी बनाने की मांग कर रही थी। भीड़ में शामिल कुछ लोग मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा में मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया।
इसी दौरान भीड़ आक्रोशित हो उठी। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक भीड़ में शामिल कुछ युवक जेब में पत्थर रखकर आए थे, समझाने बुझाने के दौरान ही इन युवकों ने मुख्यमंत्री कार्यालय गेट पर पथराव शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक भीड़ की पत्थरबाजी में 6 सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं। अन्य कई सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। आक्रोशित भीड़ ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अंदर भी घुसने की कोशिश की लेकिन गेट के अंदर भीड़ के प्रवेश करते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे इसके बाद प्रदर्शन कारी मुख्यमंत्री कार्यालय के गेट से भागे।
मुख्यमंत्री कार्यालय पर उत्पात मचाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री कोनरॉड संगमा अपने कार्यालय में ही फंसे हुए हैं। सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें : सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए मेगा वुमेन मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ