फैल रही आंखों की बीमारी आई फ्लू ने बढ़ाई लोगों की चिंता, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय
सागर जिला अस्पताल में प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। कई सीरियस केस भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं
मनोज मेहरा, सागर। जिले में इन दिनों आई फ्लू की बीमारी तेजी से फैल रही है इसे कंजेक्टिवाइटिस यानी की आंख आना भी कहते हैं। तेजी से फैल रही बीमारी ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सागर जिला अस्पताल में प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। कई सीरियस केस भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : संविदा शिक्षिका को परेशान कर रही एचओडी और प्रिंसिपल
अस्पताल आने वाले अधिकतर रोगी वायरल बीमारी के शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा देखा जा रहा है। लाल आंखों के अलावा आंखों में सूजन के गंभीर केस भी सामने आए हैं। डॉक्टर बीमारी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोजाना 200 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि विरानी पटेल ने बताया कि आंखों की यह बीमारी आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है, इसलिए खान-पान अच्छा रखें ताकि इम्यूनिटी बेहतर रहेगी तो आप इस वायरस से लड़ सकेंगे, यह वायरस पहले बच्चों में असर दिखाता है और फिर बड़ों को भी चपेट में ले लेता है।
कंजेक्टिवाइटिस या आई फ्लू के लक्षण
1. आंख लाल या गुलाबी दिखाई देना
2. जलन या खुजली होना
3. आंख से अधिक आंसू निकलना
4. आंख से पानी गाढ़ा निकलना
5. आंखो में कंकड़ जैसा महसूस होना
6. आंखों में सूजन आ जाना
बचाव के उपाय
1. दूसरे सदस्य की तौलिया और रुमाल का उपयोग ना करें,
2. आंख में तनिक भी शिकायत है तो घर के अन्य सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए खुद को आइसोलेट करें
3. हाथों को धोए बिना आंखों को ना छुए
4. भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें
5.:एंटीऑक्सीडेंट युक्त फल व सब्जियां खाएं
6. विटामिन B2 और विटामिन सी से युक्त पदार्थ लें
7. दूध से बने खाद्य पदार्थ, टमाटर, हरी पत्तेदार सब्जियां और पपीता, बादाम और केले का सेवन करें
8. विटामिन सी के लिए आंवला आदि खट्टे फलों का सेवन करे
यह भी पढ़ें : संविदा शिक्षिका को परेशान कर रही एचओडी और प्रिंसिपल