एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण व ली परेड की सलामी

परेड सलामी के बाद एसपी ने पुलिस लाइन स्थित विभिन्न पटलों सहित पुलिसकर्मियों को जाने वाले खाने के मेस का भी निरीक्षण किया

सीतापुर। एसपी घुले सुशील चंद्रभान द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स पीटी व ऑप्टिकल्स ग्राउंड पर पीटी परेड की सलामी ली गयी। परेड सलामी के बाद एसपी ने पुलिस लाइन स्थित विभिन्न पटलों सहित पुलिसकर्मियों को जाने वाले खाने के मेस का भी निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुरुष व महिला पुलिसकर्मी व पुलिस अधीक्षक स्क्वॉड सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी अमरनाथ की गोली मारकर हत्या
पुलिस लाइन परिसर में आयोजित परेड सलामी के दौरान समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा स्वच्छ पीटी ड्रेस में वॉर्म अप करते हुए दौड़ लगाई गई। उसके बाद पीटी एक्सरसाइज, क्लाइबिंग, मंकी रोप, बैलेंसिंग, जंपिंग आदि विभिन्न क्रियायें की गयी। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस अधीक्षक स्क्वॉड ने भी सभी प्रेक्टिसिज में प्रतिभाग किया।

एसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को स्वच्छता व शारीरिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व विभिन्न परिस्थितियों में मानसिक व शारीरिक रूप से हमेशा तैयार रहने के दृष्टिगत समय समय पर प्रेक्टिसिज व शारीरिक फिटनेस बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने परेड सलामी के बाद पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन देखा और इसके साथ ही पुलिस लाइन्स क्वार्टर गार्द, स्टोर आदि का निरीक्षण कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परेड सहित अन्य क्रिया कलापों के जरिए पुलिसकर्मियों को चुस्त दुरुस्त रखने की कवायद की जाती है। इसीलिए समय-समय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर महिला और पुरूष पुलिसकर्मियों को प्रतिभाग करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। उनका कहना है कि चुस्ती ही एक पुलिसकर्मी की पहचान है।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर के कुख्यात अपराधी अमरनाथ की गोली मारकर हत्या