स्टार्टअप के क्षेत्र में सीतापुर का अहम योगदान- अभिषेक बाजपेई

संगोष्ठी में नगर के 12 उद्यमियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया

सीतापुर। विश्वउद्यमिता दिवस के अवसर पर चलने वाले पखवाड़े में शहर के नवीन चौक स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा आयोजित संगोष्ठी में नगर के 12 उद्यमियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। इस अवसर पर युवाओं को स्वावलंबी बनने के टिप्स भी सुझाए गए। बताया गया कि किस तरह युवा स्टार्टअप लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। बेरोजगार युवाओं को शहर में काम कर रहे रोजगारी युवाओं से प्रेरणा लेने की भी बात बताई गई।

यह भी पढ़ें : पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर में घुस कर काटा हंगामा, मूर्तियां तोड़ी, गुस्साए शिव भक्तों ने किया प्रदर्शन
इस असवर पर मुख्यातिथि उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले 12 उद्यमियों को सम्मानित करते हुये कहा कि जनपद में दरी का आज बहुत बड़ा व्यवसाय है इससे जुड़कर लाखों लोग रोजगार परक बन रहे हैं।

ऐसे ही नगर की अनुष्ठा श्रीवास्तव ने आर्किटेक्ट का अपना स्टार्टअप डाल कर के नगर के युवाओं को स्वरोजगार दे रही हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक बाजपेई ने कहा हम प्राचीन समय से ही शिक्षा एवं व्यापार में समृद्ध एवं समर्थ रहे हैं।

उन्होंने कहा की युवाओं को स्वावलंबी बनाकर ही हम भारत को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के समन्वयक मोहित कुमार ने कहा विश्व उद्यमी दिवस का मुख्य उद्देश्य उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है ताकि लोग नए विचारों का पालन करते हुए अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें। साथ ही उद्यमिता के माध्यम से नवाचार और नए व्यवसाय मॉडल्स के द्वारा सामाजिक और आर्थिक सुधार की संभावनाएं बढ़ती हैं।

इस अवसर पर अनुष्ठा श्रीवास्तव, सुधीर मेहरोत्रा, तन्मय मेहरोत्रा, अमित जायसवाल अनुराग जी नगर सह मंत्री सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर में घुस कर काटा हंगामा, मूर्तियां तोड़ी, गुस्साए शिव भक्तों ने किया प्रदर्शन