भारत माता के जयकारों से रह-रहकर गूंजता रहा शहीद उद्यान

कारगिल विजय दिवस पर याद किए गए वीर जवान शहीद

राजेश प्रकाश, बोकारो। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के द्वारा बोकारो के शहीद उद्यान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमें बोकारो के पूर्व सैनिक एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। करगिल के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आज बोकारो का यह शहीद उद्यान कारगिल में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीदों को याद कर भारत माता की जय के नारे से गूंज रहा था और लोग अपने अमर शहीदों को याद कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : ऑटो को हाईबा ने मारी टक्कर, चालक की हालत गंभीर, रोड जाम कर प्रदर्शन
इस अवसर पर पूर्व सैनिक दिनेश्वर जी ने बताया की कारगिल की लड़ाई एक बहुत ही कठिन लड़ाई थी, क्योंकि इस लड़ाई में दुश्मन ऊंचाई पर आधुनिक शस्त्रों से लैस था और हमारे सैनिक नीचे थे, उन्हें दुश्मन की सही जानकारी भी नहीं थी, इसके बावजूद हमारे वीर सैनिकों ने करगिल पर विजय प्राप्त की और देश के मान सम्मान को सुरक्षित किया। उन्होंने बताया की इस लड़ाई में हमारे लगभग 550 सैनिक शहीद हुए। उन शहीद सैनिकों को याद करने और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए हम सभी यहां इकट्ठा हुए हैं।

Shaheed Udyan kept echoing with the cheers of Mother Indiaउन्होंने बताया कि अगर देश के लोग अपनी सेना का सम्मान करेंगे, उनके मनोबल को ऊंचा करेंगे तो एक भी सैनिक उनकी रक्षा के लिए और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में कभी पीछे नहीं रहेगा, क्योंकि उस सैनिक को यह विश्वास रहता है कि मैं जिनकी रक्षा कर रहा हूं वह मेरे साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों पर विश्वास रखना तो जरूरी है, सैनिकों का सम्मान भी बहुत जरूरी है। क्योंकि सैनिकों को सम्मान देने से ही राष्ट्र का सम्मान बढ़ता है। इसलिए राष्ट्र के सम्मान के लिए कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए।
यह भी पढ़ें : ऑटो को हाईबा ने मारी टक्कर, चालक की हालत गंभीर, रोड जाम कर प्रदर्शन