टैंकर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर, मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शिक्षिका के सड़क पर गिरते ही सिर पर चढ़ गया टैंकर का पहिया
रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार के सुबह प्राइमरी स्कूल की हेड़ मास्टर स्कूटी में टैंकर ने टक्कर मार दी। मार्ग पर गिरी शिक्षिका के सिर पर टैंकर का पहिया चढ़ गया। महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हेड मास्टर की मौत से परिषदीय स्कूलों में शोक की लहर फैल गयीं। पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया है। वहीं पुलिस ने शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : पति को फोन कर नदी में कूदी महिला, पुलिस कर रही तलाश
क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल छतैया में तैनात हेड मास्टर सुबूर फातिमा रिजवी निवासी आजाद नगर कॉलोनी से सोमवार की सुबह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे खुचुमा मोड़ के निकट पीछे से आ रहें टैंकर ने स्कूटी के पीछे टक्कर मार दी हालांकि चालक ने टैंकर को नियंत्रित करने की हर संभव कोशिश की फिर भी टैंकर स्कूटी से टकरा गया।
टक्कर के बाद झटके में मार्ग पर गिरी शिक्षिका का सिर टैंकर के पहिए से कुचल गया। महिला के खून से मार्ग लाल हो गया। राहगीरों की सूचना पर गुल्लूपुर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार यादव तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मरणासन्न हालत में हेड मास्टर को सीएचसी ले जाया गया। डॉ. रज्जन बाबू ने घायल को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मेमो भेज कर पुलिस को सूचना दी गई।
चौकी इंचार्ज अनिल कुमार यादव ने बताया मृतक महिला के चचेरे भाई गुलाम हसन रिजवी पुत्र स्व. जिया हसनैन रिजवी निवासी स्वराज नगर कालोनी रायबरेली की तहरीर पर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
2016 में हुई थी तैनात
प्राइमरी स्कूल छतैया में वर्ष 2016 को तैनात हुई हेड मास्टर सुबूर फातिमा रिजवी रोज मारुति वैन से अपनी करीब 2 वर्षीय पुत्री मिस्कत फातिमा को साथ लेकर स्कूल आती थी। आज उन्हें बीईओ कार्यालय में ऑडिट कराने जाना था। इसलिए अपने साथ बेटी को लेकर नहीं आई। शिक्षिका का इकलौता करीब 7 वर्षीय पुत्र जैन स्कूल गया था। सुबूर फातिमा की मौत की मनहूस खबर सुनकर शिक्षक शिक्षिकाओं में शोक की लहर छा गई।
छोटी बहन की मौत की खबर सुनकर बदहवास हुई बड़ी बहन व सहायक अध्यापक सुरुर फातिमा अपने चचेरे भाई गुलाम हसन आदि लोगों के साथ रोते बिलखते सीएचसी आयीं। छतैया में तैनात सहायक अध्यापिका ममता साहू, सुधा सुमन, अर्चना शुक्ला, शिक्षामित्र कृष्ण कुमार अस्पताल आयें। वहां पर परिषदीय स्कूल के शिक्षकों का तांता लगा रहा। बीएसए शिवेंद्र सिंह, बीईओ सुरेंद्र कुमार मौर्य पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
बीआरसी में आयोजित शोक सभा में पूर्व मा. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप सिंह, डॉ. बृज किशोर, प्रदीप सिंह, अब्दुल हलीम, मो. रमजान, शशिकांत त्रिपाठी, धनंजय सिंह, मीना जायसवाल, रश्मि सिंह, यासिर हुसैन आदि लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें : पति को फोन कर नदी में कूदी महिला, पुलिस कर रही तलाश