PM मोदी मंत्र : 2024 नहीं 2047 को ध्यान में रखकर करें काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक सोमवार शाम को प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक सोमवार शाम को प्रगति मैदान के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों को आसन्न लोकसभा चुनाव की तैयारियों में तन मन से जुटने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि मानसून सत्र पुरानी संसद भवन में पहले की तरह ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने 2024 नहीं 2047 को ध्यान में रखकर काम करने का मंत्र अपने कैबिनेट मंत्रियों को दिया।

यह भी पढ़ें : सावन में घर बैठे प्राप्त करें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार शाम को मंत्री परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनावी साल चल रहा है, ऐसे में सभी को अपनी जिम्मेदारियां समझते हुए तन मन से जुटने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ लोकसभा चुनाव को जेहन में रखकर कार्य न करें बल्कि वर्ष 2047 को ध्यान में रखकर कार्य को अंजाम दे। यह मोदी ने अपने मंत्रियों को मंत्र देते हुए कहा कि सरकार के 9 साल के कामकाज को 9 महीने में जनता को बताएं। संबोधन के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले संसद का मानसून सत्र इस बार पहले की तरह पुराने संसद भवन में ही आयोजित होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आगामी 25 वर्ष में साल 2047 तक देश में बहुत कुछ बदला-बदला नजर आएगा। भारत हर क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी से लैस हो सकेगा, पढ़े-लिखे लोगों की एक नई फौज तैयार हो जाएगी। पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को टिप्स देते हुए कहा कि सभी को अपने -अपने मंत्रालय की 12 बड़ी उपलब्धियों और योजनाओं का कैलेंडर तैयार करना है।
मंत्री परिषद की बैठक को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बैठक के सार्थक होने की बात कही। वही बैठक के दौरान विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरा के बारे में भी सकारात्मक प्रस्तुतीकरण मंत्री परिषद के मंत्रियों को दिया।
इसके साथ ही सचिव ने मंत्रालय के कामकाज, रक्षा सचिव ने रक्षा मंत्रालय से जुड़े मामलों पर और रेलवे सचिव ने रेलवे पर तथा सड़क और परिवहन विभाग के मामलों पर प्रेजेंटेशन दिया। वहीं वित्त सचिव ने 2047 में देश की स्थिति को लेकर विकास का रोड मैप प्रस्तुत किया। यह भी बताया कि 25 साल में भारत किस तरह विकास के पायदान पर आगे बढ़ेगा।
बैठक में परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही सरकार के अन्य मंत्री शामिल हुए।

विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी

साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं।इसमें पहले तीन राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी में आमने-सामने मुकाबला है। पीएम मोदी ने 28 जून को गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बंद कमरे में बैठक की थी। बैठक में संगठनात्मक और राजनीतिक मसलों पर चर्चा हुई थी। सूत्रों का कहना है कि आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले कुछ राज्यों सहित बीजेपी के संगठन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं कैबिनेट में कोई भी फेरबदल आगामी विधानसभा चुनावों पर भी असर डालेगा। ऐसे में बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।
यह भी पढ़ें : सावन में घर बैठे प्राप्त करें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद