राज्यपाल की समीक्षा में अफसरों को रह रह कर छूटते रहे पसीने
प्राथमिक शिक्षा में सुधार की आवश्यकता पर राज्यपाल ने दिया जोर
अंबेडकरनगर। टाण्डा से लेकर अकबरपुर तक अलग अलग कार्यक्रमों में मंगलवार को शामिल होने और निरीक्षण करने के बाद प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान सम्बन्धित अफसरों को रह रह कर पसीने छूटते रहे।
यह भी पढ़ें : बेकरी उद्योग से 24 लाख रुपये का कारोबार कर रही हैं ममता
सबसे पहले महामहिम ने जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने की स्थिति की जानकारी मांगी। जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में यह योजना संचालित है। मार्च 2024 तक सभी घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचा दिया जाएगा। फिर जब बेसिक शिक्षा विभाग की बात आयी तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने राज्यपाल को बताया कि अंबेडकर नगर में 1 लाख 90 हजार 826 बच्चो का नामांकन हुआ है। जिसमें 78 प्रतिशत बच्चों की नियमित उपस्थिति है। इस पर राज्यपाल ने बच्चों का समय से दाखिला कराने का निर्देश दिया ताकि उनकी पढ़ाई में कोई असुविधा न हो। साथ ही 14वें तथा 15 वें वित्त से शत प्रतिशत स्कूलों का कायाकल्प हर हाल में किया जाए।
राज्यपाल के इस निर्देश के बाद जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि स्कूलों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए यहां के अधिकारियों द्वारा स्कूल गोद लिए गए है। इसके बाद पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान महामहिम ने आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना सहित सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। यद्यपि इस दौरान कोई कमी ना दिखे इसके लिए प्रशासनिक अफसर में भरपूर कोशिश की थी परंतु फिर भी समीक्षा के दौरान सभी के पसीने छूटते रहे।
राज्यपाल के जिला अस्पताल पहुंचते ही मची अफरातफरी
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपने एक दिवसीय विशेष निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान समीक्षा बैठक से पूर्व जब जिला अस्पताल परिसर पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आए दिन अवस्थाओं का आलम रहता है। अफसरों को इस बात का भय सता रहा था कि कहीं कोई मरीज या तीमारदार इस बात की शिकायत राज्यपाल से न कर बैठे। फ़िलहाल महिला अस्पताल के उपरांत जिला अस्पताल में अवस्थित वन स्टाफ सेंटर का उन्होंने निरीक्षण किया।
गयीं गवर्नर किया फोन, डीएम ने जताया आभार
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का जनपद भ्रमण कार्यक्रम सर कुशल संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इसके बाद जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले के अन्य अधिकारियों का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय चिंतौरा, पुंथर झील,अमृत सरोवर ममरेजपुर, कौशल विकास मिशन योजना के तहत संचालित केंद्र पार्थ थ्रेड प्राइवेट लिमिटेड टांडा, वृद्ध आश्रम दहिरपुर, महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला अस्पताल अकबरपुर का भ्रमण किया। लोहिया भवन में प्रदर्शनी का अवलोकन, प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम एवं कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक भी किया। जिलाधिकारी ने बताया के कार्यक्रम के बाद महामहिम ने दूरभाष से त्रुटि विहीन कार्यक्रम संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की प्रशंसा की और अच्छे कार्य की सक्सेज स्टोरी बनाकर पूरे जनपद में लागू करने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : बेकरी उद्योग से 24 लाख रुपये का कारोबार कर रही हैं ममता