दुकान, मकान खाली करने को अधिकारियों ने थमाया नोटिस

चीनी मिल की जमीन पर रह रहे परिवारों व दुकानदारों में मचा हड़कंप

सीतापुर। बंद पड़ी चीनी मिल के अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहित किए जाने के उद्देश्य से कालोनियों में रह रहे लोग व दुकानदारों को आवास व दुकान खाली किये जाने का नोटिस थमा दिया है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट अलंकार के तहत महाराज सिंह इण्टर कालेज को मिलेंगे एक करोड़ रुपए
एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ निवासी पुष्कर गुप्ता के द्वारा तीन बिंदुओं पर आरटीआई के जरिए इस मामले में सूचना मांगी गयी है। सूचना के तहत शुगर मिल की स्थापना वर्ष व किन-किन गाटा संख्या पर शुगर मिल स्थापित की गई है, भूमि अधिग्रहित किए जाने की तिथि व उस दौरान जारी की गई अधिसूचना मांगी है।

इसके अलावा गाजीपुर के फसली वर्ष 1428 से 1433 तक खाता संख्या 00086 पर गाटा संख्या 235, 239, 247, 249, 252, 254, 265, 267, 269 का अधिग्रहण चीनी मिल के लिए किया गया है अथवा नहीं जिसकी अधिसूचना समेत प्रकाशन की तिथि दिलाए जाने की मांग की है।

पुष्कर गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल के कर्मचारी अपना रिकार्ड सार्वजनिक न करके आम लोगों को परेशान कर रहे हैं। सूचना के अधिकार के तहत तीन बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी गयी है जो उपलब्ध होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट अलंकार के तहत महाराज सिंह इण्टर कालेज को मिलेंगे एक करोड़ रुपए