सावन की तीसरी सोमवारी पर कल नाग पंचमी का संयोग, भगवान शिव की आराधना से मिलेंगे विशेष फल

नागपंचमी और सावन के तीसरे सोमवार को लेकर देवघर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात

राजेश प्रकाश, देवघर। सावन और पुरुषोत्तम मास की सातवीं और सावन के दूसरे पक्ष की तीसरी सोमवारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन व्यवस्थाओं में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहता है। इस बार तीसरी सोमवारी पर नाग पंचमी का भी संयोग है। ऐसे में देवघर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। अधिकारियों का कहना है कि नागपंचमी और तीसरे सोमवार के अवसर पर देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सोलह श्रृंगार कर पहुंची महिलाएं और झूलों का लिया आनंद
सावन की दूसरी कड़ी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने जॉइंट ब्रीफिंग कर सभी पुलिस पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा सोमवार को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

आपको बताते चलें कि कल पंचमी और सोमवारी का संजोग है, कल सोमवार को ही नाग पंचमी मनाई जाएगी। लगातार बढ़ती भीड़ को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नागपंचमी के अवसर पर इस वर्ष के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

देवरा बाबा मंदिर के पुरोहित बताते हैं कि महापंचमी और सोमवारी का संयोग होने से भोलेनाथ के भक्तों को इस बार पूजन अर्चन की विशेष कृपा मिलेगी। गंगाजल और दूध से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी।

2.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, सभी थाने अलर्ट

देवघर जिला प्रशासन नाग पंचमी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं करना चाहता। सभी थाना और रूट लाइन में तैनात पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट कर दिया गया है। देवघर डीसी विशाल सागर और देवघर एसपी ने पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को समर्पण भाव से कार्य करने के दिशा निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि नाग पंचमी के साथ सावन का तीसरा सोमवार होने के कारण इस मौके पर 2.5 लाख से अधिक श्रद्धालु देवघर में बाबा की पूजा अर्चना के लिए पहुंच सकते हैं। ऐसे में प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा है। अधिकारियों के द्वारा मुकम्मल तैयारियों का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सोलह श्रृंगार कर पहुंची महिलाएं और झूलों का लिया आनंद