सीतापुर में मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के के साथ शादी रचाकर पा लिया प्यार

विहिप कार्यकर्ताओं की मदद से शिव मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने लिए सात फेरे, खाई साथ जीने मरने की कसम

सीतापुर। मोहब्बत का कोई मजहब नहीं होता, प्यार के खातिर लोग मजहब की दीवारें तोड़ अपने साथी को पाने की हर कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से शिव मंदिर में शादी रचाकर न सिर्फ अपना प्यार पा लिया बल्कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसम भी खाई।

यह भी पढ़ें : मुद्रा योजना में लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार
जिले के सिधौली कोतवाली अंतर्गत कमलापुर थाना क्षेत्र का एक युवक का गांव की ही एक मुस्लिम लड़की से प्रेम प्रसंग अरसे से चल रहा था। कई वर्षों तक दोनों लुक छिप कर अपने प्यार का इजहार करते हुए साथ जीने मरने की कसमे खाते रहे।

लेकिन दोनों का प्यार ज्यादा दिनो तक छुप न सका और युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़की के ऊपर तमाम बंदिशें लगा दी। मामला बढ़ता देख दोनों प्रेमी प्रेमिका ने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकताओं से संपर्क साधा। विहिप कार्यकर्ताओं के सहयोग से सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अलादादपुर गांव स्थित श्रीचिंता हरण महादेव मंदिर में दोनों ने मंगलवार को शादी कर ली।

इस मौके पर विहिप प्रांत गौ रक्षा प्रमुख बच्चे प्रसाद बाजपेयी, विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी, जिला मंत्री शिवम मिश्रा, जिला विशेष संपर्क प्रमुख राम मोहन शुक्ला, नगर संयोजक अतुल तिवारी, रामगोपल मिश्रा, ब्रजेश कुमार मानस सारस्वत के साथ साथ वर पक्ष के कई लोग मौजूद रहे। अग्नि के सात फेरे लेने के बाद वर-वधू को मौके पर मौजूद लोगों ने आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : मुद्रा योजना में लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार