सगे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर गंगा नहाने चले गए हत्यारोपी पिता-पुत्र, गिरफ्तार
जमीन के विवाद को लेकर पिता ने पुत्रों के सहयोग से सगे भाई को उतारा मौत के घाट, लाश को छोटे भाई के घर के सामने फेंका
शाहजहांपुर। जिले में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक भाई ने पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में भाई ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़ें : अब दक्षिण कोरियाई किम बोह नी बनी भारत की बहू, शाहजहांपुर के सुखजीत से रचाई शादी
जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव सीकमपुर निवासी सोने सिंह (45) अपने मकान में अकेले रहता था। शनिवार रात उसकी सोते समय धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसका शव छोटे भाई कमलेश के दरवाजे पर डाल दिया गया। चीख-पुकार मचने पर कमलेश के परिवार के लोग जब घर से बाहर निकले तो भाई का शव देखकर होश उड़ गए।
सोने सिंह की हत्या का आरोप उसके बड़े भाई, पत्नी व बेटों पर लगा है। विवाद की वजह जमीन बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात संजीव वाजपेयी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर केस दर्ज कर कार्रवाही की जाएगी। वारदात के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है।
एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय कोतवाल प्रवीण सोलंकी फॉरेंसिक टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही कोतवाल प्रवीण सोलंकी ने बताया पिता की तहरीर के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या करते समय आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े और जिस कुल्हाड़ी से हत्या की गई उसे बरामद कर लिया गया है।
वहीं हत्यारोपी रात को ही हत्या करने के बाद गंगा नहाने गए थे जहां लौटते समय पुलिस ने थाना अल्लाहगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : अब दक्षिण कोरियाई किम बोह नी बनी भारत की बहू, शाहजहांपुर के सुखजीत से रचाई शादी