चोरी के आरोप में नाबालिगों को पिलाया पेशाब, गुप्तांग में लगाया मिर्ची, देखें VDO
सिद्धार्थनगर जिले के पथरा थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहे पर पोल्ट्री फार्म संचालक की करतूत, 6 गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर। जिले के पथरा थाना क्षेत्र के कोनकटी चौराहे पर पोल्ट्री फार्म चलाने वाले एक संचालक ने मुर्गा व पैसे की चोरी करने के आरोप में दो नाबालिग बच्चों के साथ मानवता की सभी हदों को तार-तार कर दिया। पोल्ट्री फार्म संचालक व उसके कुछ सहयोगियों द्वारा आरोपित नाबालिग बच्चों को बांधकर पहले पीटा गया फिर बोतल में भरकर दोनों बच्चो को पेशाब पिलाया। यही नही उन लोगो ने बच्चों के गुप्तांग में मिर्ची डालकर पेट्रोल का इंजेक्शन लगा दिया।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी की सेटेलाइट मैपिंग में मिले मूर्तियों के टुकड़े
मानवता को झकझोर देने वाली यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है जिसका वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने घटना में शामिल आठ में से छह लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है। सिद्धार्थ नगर के एएसपी सिद्धार्थ ने भी घटना स्थल का मुआयना करते हुए पीड़ितों बच्चों के परिजनों से मुलाकात की है।
जानकारी के मुताबिक सऊद पुत्र आजम कोनकटी चौराहे पर पोल्ट्री फार्म संचालित करता हैं। शुक्रवार को दोपहर में सऊद व उसके साथ शामिल अन्य कुछ लोगों ने झहरांव व तुरकौलिया तिवारी गांव निवासी दो नाबालिग बच्चों को पैसा व मुर्गा चुराने के आरोप में पकड़ लिया। फार्म संचालक व उसके सहयोगियों ने फार्म के अंदर बांधकर दोनों को पहले बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं दोनों बच्चों को जबरिया मिर्चा खिलाकर बोतल में पेशाब भरकर पिलाया और गुप्तांग में हरी मिर्ची तोड़कर डालने के साथ ही पेट्रोल का इंजेक्शन भी लगा दिया।
देखें पेशाब पिलाने का VDO👇वहीं दूसरा VDO इतना तालिबानी है कि उसे हम आपको दिखा नहीं सकते :
इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद नाबालिग बच्चों के घर वालों ने पथरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना में एक पीड़ित नाबालिग हिंदू बताया जा रहा है जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर अलग से बहस छिड़ी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सिद्धार्थनगर ने पीड़ितों से मुलाकात की और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
8 लोगों पर दर्ज हुआ है केस, 6 गिरफ्तार : एएसपी
एएसपी, सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ ने कहा कि बच्चों के परिजनों ने पथरा थाना पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर छह लोगों मो. आकिब, शेर अली, रफीकुल्लाह, अब्दुल सऊद, उजैर, सऊद व दो अन्य के खिलाफ धारा 307, 377, 05, 06, 147, 34, 342, 270 आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
दो अभियुक्त हैं फरार : एसओ
एसओ, पथरा बाजार अजय कुमार यादव ने बताया कि आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ जारी है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
दोनों नाबालिग जिला अस्पताल रेफर
दोनों नाबालिक बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा भेजा जहां पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने दोनों नाबालिग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण करने के पश्चात दोनों नाबालिग बच्चों को जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर के लिए रेफर किया है।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी की सेटेलाइट मैपिंग में मिले मूर्तियों के टुकड़े