रामनगरी के 40 पार्कों में सोलर ट्री से बिखरेगी दूधिया रोशनी

18 पार्कों में ढाई और 22 में एक किलोवाट के लगाए जाएंगे सोलर ट्री, बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए बनाई गई योजना

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में डेवलप करने का सपना अब साकार होने लगा है। अब अयोध्या सौर ऊर्जा से दूधिया रंग से गुलजार होगी। बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्राचीन नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को बिजली पर निर्भरता खत्म करने के लिए यूपीनेडा पूरी तरह से जुटा हुआ है। एक के बाद एक नये प्रयोग यूपीनेडा की ओर से किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में पार्कों में लगाए जा रहे सोलर ट्री भी अब दूधिया रोशनी बिखेरने के लिए तैयार होने लगे हैं। अयोध्या की गलियों, प्रमुख चौराहों, मार्गों, अयोध्या के घाटों के बाद अब पार्कों को सौर ऊर्जा पार्कों सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : गाजे बाजे के साथ शहर में निकली व्यापार मंडल की ऐतिहासिक तिरंगा रैली
अयोध्या के पार्कों को सौर ऊर्जा से आच्छादित करने की दिशा में प्रयास शुरू हो गया है। शहर के छोटे बड़े मिला कर 40 पार्कों को चयन किया गया है। इन पार्कों को रोशनी से नहलाने के लिए सोलर ट्री लगाए जाने की योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक के इस प्रोजेक्ट पर यूपीनेडा ने काम शुरू कर दिया है। रामनगरी के 18 बड़े और 22 छोटे पार्कों में सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि 18 बड़े पार्कों में 12 पार्कों की चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इन पार्कों में फाउंडेशन बनाने का काम शुरू हो गया है। शेष 6 बड़े एवं 22 छोटे पार्कों का चयन किया जा रहा है। बड़े पार्कों में ढाई किलोवाट का सोलर सिस्टम लगेगा। जिसमें लगभग 20 सौर ऊर्जा संचालित लाइटें जलेंगी।

पार्कों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सोलर ट्री का प्रयोग किया जाएगा। जो एक पेड़ की तरह होगी। ऊपरी हिस्से में सोलर प्लांट लगे होंगे और ट्री की पत्तियों के निचले हिस्से से प्रकाश होगा। छोटे 22 पार्कों में 1 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इन पार्कों में भी सोलर ट्री की स्थापना की जाएगी, जिसमें पांच से 6 लाइट होंगी।

शाम होते ही पार्क खुद ब खुद रोशनी से जगमग हो उठेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग एक करोड रुपए से अधिक खर्च होगा। जल्द ही पार्क सौर सोलर से आच्छादित हो जाएंगे। बताया कि एक सोलर ट्री लाइट का दाम लगभग 2 लाख 82 हजार रुपए है।

इन पार्कों में 1 किलोवाट ट्री प्लांट लगाए जाएंगे

कमिश्नर कार्यालय के पास पार्क, सर्किट हाउस पार्क, अंजनी पुरम पार्क, शक्ति नगर पार्क, अवध विहार कॉलोनी पार्क, शास्त्री पार्क, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, कौशल पुरी पार्क, बहादुरगंज पार्क, नलकूप वाला पार्क‌ आदि।

यहां ढाई किलो वाट से सोलर ट्री प्लांट लगाए जाएंगे

सूर्य कुंड, साकेतपुरी, तुलसी उद्यान, राजघाट, गुप्ता घाट आदि स्थानों पर ढाई किलो वाट से सोलर ट्री प्लांट लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : गाजे बाजे के साथ शहर में निकली व्यापार मंडल की ऐतिहासिक तिरंगा रैली