यूपी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल कॉलेज बंद, घरों में रहने के निर्देश

मौसम विभाग के मुताबिक अभी 24 घंटे भारी बारिश की है संभावना

अतुल अवस्थी, लखनऊ। यूपी में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार को भारी वर्षा के चलते स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए। लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वैसे तो प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हो रही है लेकिन राजधानी मुख्यालय लखनऊ का बुरा हाल है। सड़के तालाब बन गई है। गोमती नगर के बैराज की निगरानी की जा रही है। वहीं विभिन्न जिलों में भारी वर्षा के चलते पेड़ और मकान ढहने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर 15-29 साल के युवा : रोली सिंह
मौसम विभाग की ओर से दो दिन पूर्व उप में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। इसका असर रात से दिखाई पड़ना शुरू हुआ। वैसे तो जिले में 5 दिन से रुक रुक कर बरसात हो रही थी लेकिन रविवार रात 11:00 से वर्षा की रफ्तार बढ़ गई और सोमवार भोर से मूसलाधार बरसात के चलते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। भारी बरसात को देखते हुए सोमवार को स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए। रेनी डे का दिन रहा।

वही मौसम विभाग की ओर से पुनः भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने यूपी के अधिकांश जिलों में आज बिजली चमक-गरज की संभावना जताई है। बारिश में अनावश्यक बाहर खुले में न घूमनें के साथ मौसम विभाग नें असुरक्षित भवनों और पेड़ों के संपर्क में आने से बचनें और जिलेवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है।

भारी बारिश होने से यूपी के कई जिलों बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, अयोध्या, लखीमपुर, बलरामपुर और श्रावस्ती आदि जिलों में भारी जलभराव से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रहीं है। शहर के साथ गांव क़सबों में भी जल भराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मोहल्ले की गालियां और सड़के तालाब बने हुए हैं।

तराई के जिलों में रात से गुल है बिजली

रात में शुरू हुई मूसलाधार वर्षा के बाद तराई के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर जिलों में बिजली गुल है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। मूसलाधार वर्षा ऊपर से अंधेरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। 12 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल होने से घरों के इनवर्टर भी जवाब दे गए हैं लोगों को मोबाइल चार्जिंग की समस्या सता रही है।

गोमती बैराज के तीन गेट खोले गए

राजधानी लखनऊ में बारिश का कहर बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है, भारी बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव है, गोमती बैराज के 10 में से 3 गेट खोल दिए गए हैं, गोमती बैराज पर वॉटर लेवल की निगरानी की जा रही है, लखनऊ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। अगले 3 घंटे में पुनः भारी बारिश को लेकर अलर्ट है।

लखनऊ प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा भारी बारिश के चलते हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। जनपदवासी सीधे किसी भी परेशानी पर हेल्पलाइन नंबर – 0522-2615195, 0-9415002525 पर फ़ोन करके मदद ले सकते हैं।

लखनऊ के कई इलाकों में बारिश से हुआ जलभराव

मूसलाधार बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है लोग परेशान हैं। लखनऊ के गोमती नगर, खदरा, अलीगंज, चौक, ठाकुरगंज, केशव नगर, विकास नगर, खुर्रम नगर, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, लोहिया अस्पताल के सामने, डालीगंज, बाबूगंज, निशातगंज, महानगर में बड़े पैमाने पर जल भराव की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को बारिश से भारी परेशानी हो रही है।

सीएम नें राहत कार्य शुरू करने के लिए निर्देश

CM योगी आदित्यनाथ ने राजधानी मुख्यालय लखनऊ और प्रदेश के अन्य जिलों में जल भराव से आम आदमी को निजात दिलाने के लिए ने जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने की निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर 15-29 साल के युवा : रोली सिंह