वन विभाग के पिंजरे में नही फंस रहा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में मंगलवार को काम्बिंग किया

सीतापुर। सकरन क्षेत्र में तेंदुए के हमले से लोग दहशत में हैं। तेन्दुए के बढ़े हमले को देखते हुए वन विभाग की ओर से क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया था। लेकिन इस पिंजरे में तेंदुआ फंस नहीं रहा है। जबकि आसपास खेतों में तेंदुए की आहट ग्रामीणों को मिल रही है। इससे ग्रामीण दहशत में है।

यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल मैत्री संघ के दिल्ली प्रदेश संयोजक बने सुनील खुरचन
डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में मंगलवार को काम्बिंग किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुये बेलवा बसहिया में पिंजरा लगवाया। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के बेलवा बसहिया में तेंदुए द्वारा हमला कर जहां एक पांच वर्षीय लडकी पूजा को घायल कर दिया गया था।

बाद में इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई, वही दूसरे दिन एक बछडे को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया था। जिसको लेकर मंगलवार को डीएफओ ब्रजमोहन शुक्ल ने टीम के साथ बेलवा बसहिया, सुमरांवा आदि गावों में काम्बिंग की, डीएफओ ने बेलवा बसहिया के ग्रामीणों को जागरूक करते हुये बताया कि लोग अपने खेतों पर काम करने जाते समय अकेले व निहत्थे न जायें। टोली बनाकर खेतों में काम करें घने जंगलों व गन्ने के खेतों में न घुसे।

डीएफओ ने कहा बच्चों को लेकर घरों के बाहर या खुले स्थान पर रात को न सोयें।किसान खेतों की रखवाली करते समय मचान पर बैठें जंगली जानवर व तेंदुआ दिखने पर तुरन्त विभाग को अवगत करायें। डीएफओ ने अनावश्यक अफवाह न फैलाने की भी बात कही। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों में तेंदुए से बचाव हेतु पम्पलेट बटवा कर जागरूक किया गया। इसके अलावा सुमरावां गांव में पहुंची टीम को किसी प्रकार के जंगली जानवर के पदचिन्ह नही मिले है।

डीएफओ ने बताया कि सोमवार को हुयी पायल की मौत किसी जानवर के हमले से नही लग रही है। बेलवा बसहिया में तेंदुआ को पकडने के लिए पिंजरा लगवाया गया है। इस दौरान रेंजर बिसवां कमाल अहमद,वन दरोगा प्रदुम्न तिवारी, अनिरूद्ध वर्मा, हिमांशु वर्मा ,नारेन्द्रपाल यादव आदि समेत वन विभाग की टीम मौजूद थी।
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल मैत्री संघ के दिल्ली प्रदेश संयोजक बने सुनील खुरचन