लाठीचार्ज प्रकरण: फ्रीगंज रोड पहुंची एसआईटी ने किया निरीक्षण

एसआईटी की अध्यक्ष मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाए

हापुड़। शहर में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में गठित एसआईटी की टीम शनिवार को हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर पहुंची और निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसआईटी की अध्यक्ष मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाए। इस दौरान उनके साथ एसआईटी सदस्य आईजी मेरठ तथा डीआईजी मुरादाबाद भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : महिला की पिटाई कर घसीटने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार देखें वीडियो
आपको बताते चलें कि चार दिन पूर्व हापुड़ में मामूली विवाद को लेकर पुलिस ने एक महिला अधिवक्ता के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस कार्यवाही का वकील विरोध कर रहे थे। इसी मामले को लेकर अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ था इसके बाद से पूरे प्रदेश में अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

हापुड़ की घटना के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया था। मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए थे उसी के तहत एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी की टीम शुक्रवार से मामले की जांच में जुटी हुई है।

इससे पहले शुक्रवार को टीम दोनों पक्षों को सुनने के लिए हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित निरीक्षण भवन पहुंची थी। शनिवार को एसआईटी में शामिल अधिकारी कार में सवार होकर हापुड़ के तहसील चौराहा पर पहुंचे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों ही अधिकारी पैदल हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारी रघुवीरगंज तक गए और तहसील चौराहे से होते हुए हापुड़ कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों को वीडियो फुटेज कलेक्ट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे आदि को खंगाला गया और वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा।

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा, एडीएम संदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक कुमार सिसोदिया, एसडीएम हापुड़ सुनीता सिंह व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : महिला की पिटाई कर घसीटने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार देखें वीडियो