लॉरेंस बिश्नोई से प्रेरित होकर नवयुवकों ने बनाई बाबा गैंग

गैंग चढ़ी पुलिस के हत्ते, सभी युवको की उम्र 20 से 22 साल है।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)।  उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है। जो केवल शौक की खातिर मुजफ्फरनगर जिले में पिछले कई दिनों से अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रही थी। हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस गैंग के सभी सदस्यों ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराढ़ से प्रभावित होकर अभी हाल ही में अपने गैंग बनाए थे। गैंग का नाम बाबा गैंग रखा गया। बाबा गैंग में शामिल सभी नवयुवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है। सभी किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

यह भी पढ़ें – आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोमवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान घायल कर युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि बाबा गैंग के दो सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस गैंग के पास से भारी संख्या में हथियार और लूट और चोरी की गई नगदी भी बरामद की है।

मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदात की सूचना आई थी। जिस पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

इसी दौरान सोमवार देर रात मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक खंडार में बदमाशों के होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच को शाहपुर पुलिस द्वारा जंगल के बीच खंडार में सर्च ऑपरेशन चलाया तभी खंडहर में छिपे बदमाशों ने पुलिस पर फाइरिग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गए।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों पर मुजफ्फरनगर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें लूट, चोरी, मारपीट और हत्या के मामले भी हैं। इनके पास से पुलिस ने दो इंग्लिश रिवाल्वर, दो देशी तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल और ₹8000 की नगदी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार