जनपद बिजनौर में मॉडिफाई बुलेट बाइक के साइलेंसर पर कार्रवाई

रोड पर साइलेंसर रख कर चलाया गया रोड रोलर तेज आवाज पर है मनाही।

मुकेश कुमार   (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।  जिला बिजनौर में मोडिफाइड बुलेट के साइलेंसर लगाकर तेज आवाज करने वालों पर आज एसपी के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैकड़ो बुलेट के साइलेंसर उतरवा दिए हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए साइलेंसर व तेज आवाज के होर्न को सड़क पर रखकर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें : कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स है गाजियाबाद से

बिजनौर में इन दोनों मॉडिफाई बुलेट के साइलेंसर की भरमार है। बुलेट सवार शहर की सड़कों पर खुलेआम बाइक के साइलेंसर से तेज आवाज निकाल कर और तेज आवाज का हॉर्न बजाते हुए घूमते हैं। जिससे कई बार राहगीर डर भी जाते हैं। इन्हीं साइलेंसर और हार्न पर आज एसपी नीरज जादौन के निर्देश पर जिले में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले भर में मॉडिफाई बुलेट के साइलेंसरों के खिलाफ अभियान चलाकर साइलेंसर को उतरवाया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने सैकड़ो बुलेट के साइलेंसर हटवाए और आज इन मॉडिफाई बुलेट के साइलेंसरों के ऊपर सीओ और कोतवाल की मौजूदगी में रोड रोलर चलाकर इन्हें हमेशा के लिए नष्ट कर दिया।  पुलिस की इस कार्रवाई से बुलेट स्वामियों में हड़कंप मच गया । यहां पर मॉडिफाई बुलेट के साइलेंसरों पर पुलिस का रोड रोलर चल रहा था, तो इस दौरान एक मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट स्वामी गुजर रहा था, तो पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की, बुलेट स्वामी गाड़ी मोड़कर भागने लगा तो, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बुलेट स्वामी को दौड़ कर पकड़ लिया और बुलेट को सीज कर दिया।

सीओ सिटी संग्राम सिंह का कहना है, कि बाइकों में लगाए गए मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पिछले हफ्ते 117 मॉडिफाई साइलेंसरों को उतरवाकर उन्हें नष्ट किया गया। साथ ही बाइकों को सीज किया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स है गाजियाबाद से