छोटी बहनों के सामने युवक ने अपनी पत्नी और छः माह की बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला
2 साल पहले किया था प्रेम विवाह, बिहार की रहने वाली थी पत्नी
बंदायूं। दातागंज क्षेत्र में बुधवार सुबह युवक ने दो बहनों के सामने ही पत्नी और 7 माह की बेटी की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के समय मां और बेटी चारपाई पर सो रही थी। इस दौरान युवक ने उन पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किए, इसके बाद वह शव के पास बैठ गया, घर में भीड़ इकट्ठा होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पति को कुल्हाड़ी समेत हिरासत में ले लिया। इसके बाद सीओ और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे पड़े कुत्ते के शव को नोच कर खाने लगा युवक, भीड़ ने पीटकर पुलिस को सौंपा
घटना जिले के दातागंज क्षेत्र के गांव भुडेली की है, यहां के निवासी अजय उर्फ अखिलेश ने करीब 2 साल पहले खुशबू के साथ प्रेम विवाह किया था। अजय की 2 बहने 5 एवं 14 वर्ष की हैं, वारदात को देखकर दोनों बहनों ने शोर मचाया तब भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2 साल पहले वह दिल्ली में रहकर नौकरी करता था, वही उसकी मुलाकात खुशबू से हुई, खुशबू बिहार की रहने वाली थी उसके माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे, दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ तो अजय खुशबू को लेकर भाग गया। उस वक्त खुशबू की उम्र 18 साल की रही होगी जबकि अजय लगभग 20 वर्ष का रहा होगा।
इसके बाद अजय ने बदायूं के एक मंदिर में खुशबू के साथ शादी कर ली फिर पुश्तैनी घर में रहने लगा यहां उसके साथ दो छोटी बहनें भी रहती थी। अजय की एक सात माह की बेटी थी जिसका नाम सृष्टि रखा गया था। आरोपी के पिता देशराज ब माता बरेली में अपने मकान में रहते हैं।
पिता देशराज ने बताया कि बेटा और बहू के बीच आए दिन मनमुटाव रहता था आपसी कलह के कारण आरोपी ने आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। ऐसे बेटे को मौत की सजा होनी चाहिए। वहीं डबल मर्डर की घटना से गांव में दहशत का माहौल है गलियों में सन्नाटा छा गया है।
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे पड़े कुत्ते के शव को नोच कर खाने लगा युवक, भीड़ ने पीटकर पुलिस को सौंपा