आईसीएलएम ने डिप्लोमा छात्र-छात्राओं को प्रदान किए सर्टिफिकेट

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने के लिए किया प्रेरित, कहा कंप्यूटर के बिना अधूरी है पढ़ाई

बहराइच। आईसीएलएम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में संचालित विभिन्न कोर्सों के डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इंस्टीट्यूट संचालक ने उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, यह भी कहा कि कंप्यूटर की शिक्षा के बिना पढ़ाई अधूरी है।

यह भी पढ़ें : बंदरों के डर से तीन मंजिला छत से कूद गया सराफा कारोबारी, मौत
आपको बताते चलें कि आईसीएलएम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का संचालन किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के समीप स्थित शाखा पर किया जा रहा है।

प्रमाण पत्र वितरित करते हुए संस्था के डायरेक्टर सूरज शुक्ला ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में समस्त शिक्षा के साथ कंप्यूटर की शिक्षा होना नितांत आवश्यक हो गया है क्योंकि हर एक कार्य में कंप्यूटर की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में कंप्यूटर न सीखने पर छात्र छात्राओं को जहां अधूरे पन का एहसास होगा वही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने में समस्याएं उत्पन्न होंगी।

संस्थान के डायरेक्टर श्री शुक्ल ने कहा कि कंप्यूटर की जानकारी के बगैर अब बड़ी परीक्षाओं में भी बैठने पर समस्याओं का सामना विद्यार्थियों को करना पड़ सकता है। जो परीक्षाएं ऑनलाइन संपन्न कराई जा रही हैं,उनमें सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक छात्र को कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है। इस मौके पर डायरेक्टर ने विभिन्न डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर आईसीएलएम कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के कर्मचारी सनी सिंह, नूर खान, सोनी जायसवाल, कुलदीप श्रीवास्तव के साथ ही काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे। प्रमाण पत्र पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे भी खिले नजर आए।
यह भी पढ़ें : बंदरों के डर से तीन मंजिला छत से कूद गया सराफा कारोबारी, मौत