अस्पताल के साझेदार ने हड़पे दो लाख, रुपये मांगने पर दे रहा धमकी, रिपोर्ट दर्ज

सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की

लखीमपुर-खीरी। शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी राहुल तिवारी ने साझेदार पर दो लाख रुपये हड़प लेने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : एसडीएम समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी राहुल तिवारी ने बताया कि परिचित सुनील वर्मा और आदर्श वर्मा ने एक प्राइवेट अस्पतासल खोला था। जिसमें होने वाले लाभ में बराबर की हिस्सेदारी की बात कहकर उसे भी पार्टन बनाया था और दो लाख रूपये दोनों ने ले लिए थे।

आरोप है कि दोनों साझेदारों ने दो माह से कोई मुनाफा नहीं दिया। काफी कहने सुनने के बाद सुनील वर्मा ने पांच जुलाई 2023 को दो लाख रुपये की चेक दी थी, जो भुगतान न होने के कारण बाउंस हो गई। जब फोन कर चेक बाउंस होने की जानकारी दी तो गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया।

पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत समेत कई अन्य धाराअों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गालीगलौज कर की फायरिंग

लखीमपुर-खीरी शहर के मोहल्ला शिवकॉलोनी निवासी शरद अवस्थी ने करीब 12 लोगों पर गाली गलौज करने और हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने तीनों युवकों को नामजद कर आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी शरद अवस्थी ने बताया कि उसके पुत्र आकाशी की आदिल आदि से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज आदिल, शादाब और शशीकांत उर्फ चन्टी ने अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ शनिवार की शाम गाली गलौज की।

रविवार को सात बजे के करीब तीनों आरोपी नहर कॉलोनी के बाढ़ खंड ऑफिस के पास आ गए और उसके पुत्र आकाश के साथ गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी दी और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना से वह और उसका पूरा परिवार दहशत में है। सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : एसडीएम समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज