किसानों के साथ मिलकर काम कर रही सरकार : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज साढ़े चार साल बाद राजस्थान के सीकर जिले में जनसभा को संबोधित किया

मेंबर सिंह बघेल, सींकर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज साढ़े चार साल बाद राजस्थान के सीकर जिले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस साल राजस्थान में ये सातवां दौरा हैं। उन्होंने आज किसानों की किस्त भी जारी की। पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीकर का ये शेखावाटी क्षेत्र किसानों का गढ़ माना जाता रहा है। शेखावाटी क्षेत्र का किसान पानी की कमी होने के बावजूद भी फसल उत्पादन में सदैव आगे रहा है।

यह भी पढ़ें : जिंदगी से निराश हैं तो आए बाबा धाम, करे थापा पूजा जरूर पूरी होगी आपकी मनोकामना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीकर के किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसी सरकार आई है जो किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हर हिस्से में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। इनसे पढ़ाई कर आपको बढ़िया डॉक्टर मिलेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पैर में चोट के कारण कार्यक्रम में नहीं आए हैं। मै उनके उत्तम स्वाथ्य की कामना करता हूं।

किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो यूरिया की बोरी देश के किसानों को 266 में मिल रही हैं वही बोरी पड़ोसी देश पाकिस्तान में 800 रुपए में मिल रही है , चीन में 2100 रुपए और अमेरिका में 3 हजार रूपए में मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मेलन के दौरान किसान सम्मान निधि की किस्त, PM प्रणाम योजना और किसान समृद्धि केंद्र की शुरूआत की। उन्होंने सीकर सहित राजस्थान में पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और 7 का शिलान्यास भी किया।
यह भी पढ़ें : जिंदगी से निराश हैं तो आए बाबा धाम, करे थापा पूजा जरूर पूरी होगी आपकी मनोकामना