ऑन-लाइन के चक्कर में ऑफ-लाइन हुआ फ्यूचर, सैकड़ों बेरोज़गार हुए ठगी का शिकार

बेरोजगारों के साथ तमाम व्यापारियों को भी लगी लाखो की चपत

हरदोई। ऑन-लाइन रोज़गार देने और रुपये को रुपयों में दोगुना से तीन गुना बदलने का लालच दे कर सैकड़ों बेरोजगारों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ऑन-लाइन मालामाल होने के झांसे में आए बेरोज़गार कल तक उठते-बैठते ठाठ-बाट का ख्वाब देख रहे थे, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सारे ख्वाब तिनके की तरह टूट कर बिखर गए। बेरोजगार युवकों के साथ कई व्यापारी भी लाखों की ठगी का शिकार हुए है।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर कमरे में आराम करते रहे और हार्ट अटैक के मरीज ने तोड़ दिया दम
बात पाली कस्बे की हो रही है। बड़े-बूढ़े कहा करते हैं कि एक के चक्कर में आधी भी हाथ नहीं आती, ऐसा ही हुआ, कस्बे के सैकड़ों बेरोज़गारो के साथ। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ऑन-लाइन चल रही एक कंपनी पैसा दोगुना और 3 गुना करने का लालच देकर सैकड़ों बेरोजगारों और कई व्यापारियों का पैसा हड़प कर ले गई।

रुपये को 2 गुना से 3 गुना रुपयों में बदलने के चक्कर में पड़े सैकड़ों बेरोज़गार और तमाम व्यापारियों ने मालामाल होने के झांसे में आ कर अपना लाखों रुपये गंवा दिया। इस तरह ठगी करने वाली कंपनी को पाली के बेरोजगारों तक किसने पहुंचाया ? इसके बारे में अभी कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

बताया जाता है कि शुरुआती दिनों में इस कंपनी ने कुछ लोगो को पैसे बढ़ा कर दिए, जिससे बेरोजगार बाग-बाग हो गए। बस तब से उनके ज़ेहन में ठाठ-बाट के ख्वाब पलने लगे। लेकिन जब कुछ लोगों ने मुट्ठी भर कर पैसा लगाना शुरू किया तो कंपनी अपना असली रंग दिखाने लगी। जमा किए गए रुपये कंपनी तक तो पहुंचते थे, लेकिन धीरे-धीरे उधर से पैसे आना बंद हो गया। उसके बाद लोगो की नींद खुली, और अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन तब तक सैकड़ो बेरोजगारों के लाखों रुपये ठगों के खातों में भेजा जा चुका था।

सुनने में आया है कि कुछ लोगों ने दस हज़ार से लेकर पचास हज़ार तक इस कंपनी को भेजे थे। पैसे बढ़ाने के चक्कर में लोगों को यह भी पता नही रहा कि ऐसी कंपनी जो ऑन-लाइन पैसा बढ़ा कर देती है, वो पूरी तरह से फ्रॉड होती है, लेकिन इतना सब कुछ सोंचने से पहले बहुत देर हो चुकी थी। सैकड़ो बेरोज़गार और व्यापारी अपना-अपना लाखों रुपये गंवा चुके हैं।

क्या-क्या न सहने को मजबूर करे बेरोजगारी

ठगी के मामले में नगर के कुछ बेरोजगारों से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि लालच ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। मोहल्ला बाज़ार निवासी अंशू ने बताया कि अपने दोस्त के कहने पर 18 हज़ार रुपये लगा दिए जिसमे उसे सिर्फ 35 सौ रुपये ही हाथ आए। वहीं के अमित ने बताया कि उसके अभी भी 44 हज़ार रुपये फंसे हुए है,पटिया नीम निवासी राजू का कहना है की इस लालच के चलते उन्होने भी 35 हज़ार रुपये गंवा दिए, मोहल्ला शेख शराय निवासी शानू का कहना है कि उन्होंने 25 हज़ार रुपये लगा कर भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इसी तरह के सैकड़ों युवा और भी है जिन्हें पैसे दो-गुने करने के चक्कर मे भारी नुकसान उठा चुके है।
यह भी पढ़ें : डॉक्टर कमरे में आराम करते रहे और हार्ट अटैक के मरीज ने तोड़ दिया दम