कृष्ण जन्माष्टमी से जटायु क्रूज सरयू में कराएगा पर्यटकों को सैर

3 फुट पानी में भी सफलतापूर्वक होगा संचालन, नया घाट से गुप्तार घाट 18 किमी की यात्रा 2 घण्टे और 300₹ किराए में होगी पूरी

अनिल बाजपेयी (ग्रुप एडिटर-Tv9 भारत समाचार)
           अनिल बाजपेयी
(ग्रुप एडिटर-Tv9 भारत समाचार)

अयोध्या। दुबई से निर्मित होकर रामायण के एक महत्वपूर्ण पात्र जटायु के नाम से बना क्रूज रामनगरी अयोध्या पहुंच गया है। सरयू की जलधारा में पर्यटकों को जलयात्रा कराने के लिए जन्माष्टमी के अवसर से यह क्रूज उपलब्ध होगा। यह क्रूज अयोध्या क्रूज लाइंस की ओर से लाया गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जटायु क्रूज में लगभग 100 यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : एसएसबी भर्ती में होने आए युवक का फोटो नहीं खा रही मेल, केस दर्ज

अयोध्या के नयाघाट से गुप्तार घाट तक लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा यह जटायु क्रूज कराएगा। चौधरी चरण सिंह घाट से क्रूज का संचालन होगा। जिसके लिए प्रशासन ने कम्पनी को 6 हजार स्क्वायर फीट जमीन उपलब्ध करवाया है। क्रूज का इंस्टालेशन भी यही किया गया है। अयोध्या क्रूज लाइंस का अनुबंध नगर निगम से हुआ है। जन्माष्टमी के अवसर पर इसके संचालन की शुरुआत सरयू नदी में की जाएगी।

दुबई से निर्मित होकर अयोध्या पहुंचे जटायु क्रूज में दो कंपाउंड बने हैं। जिसमें 35-35 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। क्रूज के टॉप यानी की छत पर 20-20 यात्रियों को खड़े होने की व्यवस्था है।

अयोध्या क्रूज लाइंस के प्रबंध निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि यह क्रूज नया घाट से गुप्तार घाट तक यात्रा कराएगा। नयाघाट से गुप्तारघाट की दूरी 50 मिनट में तय करने के बाद 20 मिनट का ठहराव होगा और फिर वापसी होगी। नयाघाट से ही चढ़ने और उतरने की व्यवस्था होगी। गुप्तारघाट पर अगर कोई यात्री उतरना चाहेगा तो वो उतर सकता है लेकिन गुप्तारघाट पर चढ़ने की कोई व्यवस्था नहीं होगी।

अयोध्या क्रूज लाइंस के प्रबंध निदेशक श्री शर्मा ने बताया कि 18 किमी की यात्रा क्रूज द्वारा दो घंटे में पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्रम में गाइड भी मौजूद रहेंगे, इस दौरान जितने भी पौराणिक घाट और मठ मंदिर दिखाई देंगे। उन सभी पौराणिक स्थलों की जानकारी बोट में मौजूद गाइड पर्यटकों को प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट वाली क्रूज में यात्रियों को स्नैक्स के रूप में कोल्ड ड्रिंक, पानी, बिस्कुट मिलेगा। इसके लिए वेटर मौजूद होंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसका किराया मात्र 300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। जिससे की मध्यम वर्ग के लोग भी यात्रा का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि जटायु क्रूज संचालन के बाद शीघ्र ही पुष्पक क्रूज को भी उतारने की तैयारी है। जिसका अनुमानित किराया 800 रुपये होगा।

3 फुट पानी में भी सफलतापूर्वक होगा संचालन

अयोध्या क्रूज लाइंस के प्रबंध निदेशक राहुल शर्मा ने बताया कि डबल इंजन का बोट है। इसकी खासियत है कि ये तीन से चार फीट की कम पानी में भी आसानी से चल सकेगा। कहा कि वर्तमान में तो पानी की कोई कमी नहीं है लेकिन कभी भी पानी का संकट होने पर भी संचालन प्रभावित नहीं होगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि हवाई जहाज की तर्ज पर क्रूज पर एक कैप्टन और होस्टेस की भी तैनाती रहेगी।
यह भी पढ़ें : एसएसबी भर्ती में होने आए युवक का फोटो नहीं खा रही मेल, केस दर्ज