पूर्व प्रधान की पीटकर हत्या, शव खेत में फेंका

खून से लथपथ शव पड़ा होने से इलाके में फैली सनसनी, सीओ बिलग्राम ने की पड़ताल, एक्सपर्ट टीम कर रही है जांच

हरदोई। पड़ोसी गांव जाने के लिए घर से निकले पूर्व प्रधान का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह के साथ पुलिस की टीम गांव पहुंची।सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है, वहीं एक्सपर्ट टीम भी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : बहराइच में पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की 118वीं जयंती मनाई
बताया गया है कि वह रविवार को कोतवाली मल्लावां के नारायणमऊ के पूर्व प्रधान 56 वर्षीय गंगाराम घर से करवा गांव जाने की बात कह कर निकले थे। घर वालों ने बताया है कि गंगाराम ने वहां के संतोष व राकेश के पम्पिंग मशीन को सही करने की बात कही थी। उसके बाद से गंगाराम घर वापस नहीं लौटा।

घर वालों ने मोबाइल कर हाल-चाल पूछना चाहा, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। उसी बीच सोमवार की सुबह गंगाराम का खून से लथपथ शव उसके घर से करीब दो किलोमीटर दूर एक खेत में पड़ा हुआ देखा गया। इसका पता होते ही सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह और एसएचओ शेषनाथ सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे।

देखने वालों का कहना है कि गंगाराम की पीट-पीटकर हत्या की गई, उसके शरीर की अनगिनत चोंटे इसकी गवाही भी दे रहीं थीं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी।

शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है, वहीं एक्सपर्ट की टीम भी जांच में जुटी हुई है। इसे ले कर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहें हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की 118वीं जयंती मनाई