पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर पहली बार बलरामपुर में आयोजित होगा कार्यक्रम

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं. अटल बिहारी वाजपेई की पौत्री अंजली मिश्रा ने किया है कार्यक्रम का आयोजन, बलरामपुर की धरती से पहली बार सदन पहुंचे थे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई

बलरामपुर। जिले मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के पुण्यतिथि पर बुधवार को बलरामपुर होटल सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पौत्री अंजली मिश्रा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है

यह भी पढ़ें : …जब अंग्रेज अफसर ने लिख दिया ‘ही इज नॉट फिट फॉर सर्विस’
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की पौत्री अंजली मिश्रा ने मीडिया कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि उनके बाबा पंडित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का बलरामपुर से गहरा जुड़ाव रहा है। बलरामपुर से ही पहली बार चुनाव जीत कर सदन पहुंचे थे।

ऐसे में बाबा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर 16 अगस्त को उनकी कर्मस्थली बलरामपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का बलरामपुर से काफी गहरा लगाव रहा है। उन्होंने बलरामपुर से अपने सक्रिय राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी।

बलरामपुर की जनता ने भी उन्हें सर आंखों पर बिठाया और पहली बार सांसद के रुप में चुनकर लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था। जो आगे चलकर पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता बने और भारत के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि उनके बाबा की कर्मस्थली है इसलिए इस धरती से उन्हें लगाव है। वह किसी चुनाव लड़ने के इरादे से या नहीं पहुंची हैं, बल्कि उनके विषय में यहां के लोगों से बहुत कुछ सीखने के उद्देश्य आई हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वह सक्रिय और जिम्मेदार पदाधिकारी है। चुनाव में वह कई राज्यों में कार्य कर चुकी हैं और वर्तमान समय में उन्हें पार्टी संगठन द्वारा हरियाणा राज्य की महिला मोर्चा की महामंत्री का दायित्व दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन जहां पर उन्हें आदेश करेगा वहां पर कार्य करने के लिए उत्सुक रहेंगी।

उन्होंने जनपद वासियों से अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि अवसर पर 16 अगस्त को सायंकाल पांच बजे बलरामपुर होटल में पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए अपील किया है।
यह भी पढ़ें : …जब अंग्रेज अफसर ने लिख दिया ‘ही इज नॉट फिट फॉर सर्विस’