पांच वर्षों से बिहार से असलहा लाकर यूपी में कर रहा था कारोबार, पुलिस ने दबोचा सात पिस्टल बरामद

5 वर्षों में 200 पिस्टल और रिवाल्वर की कर चुका है बिक्री, बरामद पिस्टल के साथ भारी मात्रा में मैगजीन भी मिली

बलिया। एक युवक 5 साल से असलहों का कारोबार कर रहा था। असलहों को बिहार से लाकर यूपी में बेधड़क बेच रहा था लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं थी। 5 साल में युवक ने 200 पिस्टल और रिवाल्वर की बिक्री यूपी में की है। अवैध असलहा कारोबारी युवक को बुधवार को यह फौजी और पुलिस टीम ने यूपी बिहार की सीमा पर असलहों की खेप लाते समय धर दबोचा। पकड़े गए युवक के पास से 7 अत्याधुनिक पिस्टल, मैगजीन अन्य आपत्तिजनक चीजे बरामद हुई है। पकड़े गए युवक ने ही पूछताछ में खुलासा किया कि वह 5 साल से असलहों का कारोबार कर रहा है और अब तक 200 असलहे बिहार से यूपी में पार किए हैं।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज प्रयागराज की शहर कोतवाली को बम से उड़ने की धमकी
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द ने बताया कि यूपी -बिहार अवैध असलहा कारोबारियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस पर जिले की एसओजी टीम और बॉर्डर के थाना क्षेत्र को अलर्ट किया गया था। एसपी ने बताया कि बुधवार को बिहार से असलहों की बड़ी खेप यूपी लाए जाने की सूचना मिली इस पर एसओजी व नरही थाना पुलिस ने घेराबंदी की रूपरेखा तय की।

एसपी श्री आनंद ने बताया कि एसओजी बलिया ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पांच वर्षों से अवैध शस्त्र की तस्करी कर रहा है। उसके कब्जे से एक बाइक तथा सात अवैध शस्त्र बरामद हुआ है। बरामद शस्त्र में पांच पिस्टल व मैग्जीन 9 एमएम व दो पिस्टल 32 बोर की बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अब तक लगभग 200 से अधिक अवैध शस्त्रों की सप्लाई बलिया तथा आस-पास के अन्य जनपदों में कर चुका है।

एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल बुधवार को कांस्टेबल प्रशांत सिंह, रितेश मिश्र व चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह उमापति गिरी, कांस्टेबल पंकज यादव तथा थाना क्षेत्र नरही में भ्रमणशील एसओजी प्रभारी अजय यादव ने हेड कांस्टेबल विक्रान्त कुमार, लवकेश पाठक, कृष्ण कुमार सिंह, रोहित कुमार, व राकेश कुमार यादव, कांस्टेबल अर्जुन यादव, विनोद रघुवंशी, विकास सिंह, श्याम कुमार के सहयोग से घेराबंदी कर गाजीपुर बलिया बार्डर के पास नरही थाना क्षेत्र में सड़क किनारे चेकिंग के दौरान असलहा तस्कर को दबोचा।

एएसपी ने बताया की चेकिंग के समय बाइक सवार एक व्यक्ति को काला एवं लाल छीटदार पिठ्ठु बैग के साथ पकड़ा गया। बैग में काफी मात्रा में अवैध पिस्टल, मैंगजीन आदि बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम हसन पुत्र स्व. मोहम्मद आलम निवासी हबीब नगर, थाना हुसैनगंज, जिला सिवान, बिहार बताया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पांच वर्षों से यह धन्धा कर रहा है।

अब तक लगभग 200 से अधिक अवैध पिस्टल सप्लाई कर चुका है। पकड़े गए हसन ने पुलिस को बताया कि वह बिहार से पिस्टल लाकर यूपी के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता है। वर्ष 2018 में हसन थाना हुसैनगंज जिला सिवान राज्य बिहार से जेल भी जा चुका हूं। एसपी ने बताया कि बरामद असलहों एवं अन्य सामान को सीज कर आरोपी युवक को धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज प्रयागराज की शहर कोतवाली को बम से उड़ने की धमकी